बालाघाट।नागरिकता संसोधन कानून पर देश भर में मचे बवाल और विपक्षियों द्वारा फैलाए जा रहे लोगों के बीच भ्रम को दूर करने भाजपा नेता अब जनता के बीच जा रहे हैं और नागरिकता कानून को लेकर विस्तार से समझा रहे हैं.
CAA को लेकर फैले भ्रम को दूर कर रही बीजेपी, लोगों को दे रही कानून की जानकारी
नागरिकता संसोधन कानून के बारे में फैले भ्रम को दूर करने के लिए बीजेपी लोगों के बीच जाकर कानून की जानकारी दे रही है.
पूर्व विधायक डॉ. योगेंद्र निर्मल के नेतृव में शहर के विभिन्न व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में जाकर एनआरसी सीएए और एनपीए पर विस्तार से समझाया गया. उन्होंने कहा कि सीएए एक नागरिकता देने वाला कानून है जो अन्य खास तौर पर तीन देशों पाकिस्तान, बांग्लादेश, और अफगानिस्तान में धर्म के आधार पर सताए हुए लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए है ना कि किसी की नागरिकता छीनने के लिए.
उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे इस कानून को लेकर देश भर में झूठ फैला कर देश में अराजकता का माहौल बना रहे हैं जो बिल्कुल भी स्वीकार्य नहीं है. इस कानून से किसी भी भारतीय की नागरिकता पर कोई असर नहीं होगा.