बालाघाट। वारासिवनी में बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय युवा संसद कार्यक्रम को संबोधित करने वाले हैं. इस कार्यक्रम का जायजा लेने के लिए बीजेपी विधायक गौरीशंकर सभा स्थल पहुंचे थे. वहीं जब उनसे लोकसभा चुनाव लड़ने को लेकर सवाल किया गया तो, उन्होंने कहा कि बीजेपी के पास 109 विधायक ही हैं, ऐसे में पार्टी कोई संकट मोल नहीं लेना चाहेगी.
भाजपा किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव लड़ाने का जोखिम नहीं उठायेगी-गौरीशंकर बिसेन - bjp
बालाघाट के वारासिवनी में भाजपा द्वारा लोकसभा चुनाव से पूर्व युवाओ को लुभाने के लिये युवा संसद का आयोजन किया जा रहा है.
![भाजपा किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव लड़ाने का जोखिम नहीं उठायेगी-गौरीशंकर बिसेन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/768-512-2432992-100-f6fc18e4-d78f-47b4-a17d-42566d82184e.jpg)
बिसेन ने लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर आगे कहा कि वो इस पक्ष में बिलकुल नहीं है कि कोई विधायक चुनाव लड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी भी किसी विधायक को लोकसभा चुनाव लड़ाकर खतरा मोल नहीं लेगी. प्रदेश में पार्टी किसी भी विधायक को लोकसभा चुनाव के टिकट नहीं देगी. हालांकि इसके बाद उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान लोकसभा चुनाव लड़ते हैं और पार्टी उन्हें निर्देश देती है तो वे भी चुनाव लड़ने पर विचार कर सकते हैं.
बता दें कि बीजेपी वारासिवनी क्षेत्र में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए युवा संसद का आयोजन कर रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को चुनाव से पहले जोड़ा जा सके.