बालाघाट। जिले की वारासिवनी पुलिस ने थाना क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नं 7 इलाके में 13 जुलाई को हुई बाइक चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए महदोली गांव से एक आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की गई बाइक बरामद कर ली है. पकड़े गए आरोपी का नाम सुरेंद्र है जो वार्ड नंबर 12 ग्राम मेहदुली का निवासी है. गिरफ्तार किए गए आरोपी सुरेंद्र को वारासिवनी पुलिस द्वारा आज न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है.
13 जुलाई को राइस मिल के सामने खड़ी बाइक की थी चोरी
घटना की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी वारासिवनी पुलिस के सहायक उपनिरीक्षक आरआर दुबे ने बताया कि राजकुमार महेश ने थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी कि 13 जुलाई की सुबह वह रोजाना की तरह वार्ड नं 7 स्थित चौरड़िया राइस मिल में काम करने गया था, इस दौरान उसने अपनी बाइक मिल के सामने खड़ी की थी, जब वह काम करके मिल से बाहर निकला तो उसकी बाइक वहां से गायब थी.
राजकुमार की शिकायत पर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्व कर मामले की विवेचना शुरू की गई थी. घटना स्थल की बारीकी से जांच पड़ताल किए जाने के बाद संदेह के आधार पर मेहदुली गांव से आरोपी सुरेंद्र को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी की बाइक जब्त कर ली गई है. आरोपी सुरेंद्र जेल भेज दिया गया है.