मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत, ट्रक मालिक ने मृतक के परिवार को एक लाख की सहायता - बालाघाट सड़क दुर्घटना

बालाघाट जिले के वारासिवनी में ट्रक और बाइक की आमने- सामने जोरदार टक्कर हो गई, इस हादसे में बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, ट्रक मालिक ने मृतक के परिजनों को एक लाख रुपया बतौर आर्थिक सहायता दी है.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

By

Published : Oct 12, 2019, 5:02 PM IST

बालाघाट। शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना ओवरलोड ट्रक और बाइक की टक्कर हो गई. इस हादसे में बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद खापा ग्राम के ग्रामीणों ने करीब चार घंटे तक चक्काजाम कर ट्रक मालिक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर मृतक के परिजनों को आर्थिक सहायता मुहैया करवाने की मांग की.

सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत

जानकारी मिलते ही प्रशासन का अमला घटना स्थल पर पहुंचा और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया. पुलिस ने ट्रक मालिक से बात कर मृतक के परिवार को एक लाख रुपए तत्काल मुआवजा दिलवाया साथ ही प्रशासनिक सहायता देने का भी आश्वासन दिया.

जानकारी के अनुसार बाइक सवार अपने निजी काम के लिए बोदलकसा से वारासिवनी की तरफ आ रहा था, इसी दौरान खापा कैंप की ओर से आ रहे ट्रक के पीछे की टायर की चपेट में आ गया और घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details