बालाघाट। जिले के वारासिवनी जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत थानेगांव के सिहराटोला निवासी ओमप्रकाश बेले की असमय मौत हो जाने पर उसके परिवार को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का लाभ दिया गया है. गुरुवार को वारासिवनी के गंगोत्री कॉलोनी स्थित भारतीय स्टेट बैंक के शाखा प्रबंधक जगजीत मित्तल ने मुख्य प्रबंधक आरके दुबे की उपस्तिथि में मृतक ओमप्रकाश के भाई उमा प्रसाद बेले के खाते में 2 लाख रुपए की राशि ऑनलाइन ट्रांसफर कर उसे दस्तावेज सौंपे. इस दौरान स्टेट बैंक के मुख्य प्रबंधक आरके दुबे, सहायक प्रबंधक लक्ष्मीकांत भौतेकर, मुख्य सहायक नवदीप जैन और ओमप्रकाश का बीमा करने वाले सिकंदरा स्थित कियोस्क बैंक के संचालक निलेश बुरडे, निलेश अर्जे उपस्थित रहे.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का मिला लाभ, उपभोक्ता की मौत पर दिया 2 लाख रुपये का बीमा क्लेम - balaghat latest news
बीते मार्च माह में हुई मृतक ओमप्रकाश की मौत के बाद गुरवार को उसको प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का लाभ मिला. इसके लिए उसके भाई को 2 लाख रूपए का क्लेम दिया गया.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना का मिला लाभ
स्टेट बैंक के प्रबंधक जगजीत मित्तल ने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत सालाना 330 रुपए के प्रीमियम देकर और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 12 रुपए का सालाना प्रीमियम देकर ग्राहक अपना बीमा करवा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह दोनों ही बीमा योजना बेहद महत्वपूर्ण योजना है. जिसका हर किसी को लाभ लेना चाहिए. गौरतलब है कि केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने करीब 5 साल पहले इस महत्वकांक्षी बीमा योजना का शुभारंभ किया गया था.