बालाघाट।जिले के तीन युवा अमृतलाल रहांगडाले, पवन पारधी और राजकुमार पारधी 21 मार्च को अपने पैतृक ग्राम भालवा, मोहंगावखुर्द व सारद से दिल्ली तक अपनी संकल्प यात्रा पर साइकिल से निकले थे, जिन्होंने करीब 760 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद लखनऊ में उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 4 अप्रैल को मुलाकात करते हुए करीब आधे घंटे चर्चा की.(balaghat Youths out on Cycle Sankalp Yatra)
संकल्प के आगे शून्य थीं समस्याएं: अब ये तीनों युवा उत्तरप्रदेश से साइकिल से ही दिल्ली के लिए रवाना हो गए जंहा वह 15 अप्रैल को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करेंगे. यात्रा के संबंध में पवन पारधी ने फोन पर बताया है कि यात्रा के दौरान काफी कठिनाइयां आई लेकिन संकल्प के आगे सब शून्य थी.