मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में दोनों नगरीय निकाय में अध्यक्ष पद पर भाजपा का कब्जा, टॉस के जरिए हुआ चुनाव - बालाघाट निकाय अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी की जीत

बालाघाट में दो नगरपालिकाओं में हुए अध्यक्ष चुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की है. मलाजखंड नगर पालिका चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल भले ही ना की हो लेकिन सेंध जरूर मारी है. परिणाम में बीजेपी और कांग्रेस को बराबर मत मिले, जहां चिट के जरिए बीजेपी को विजेता घोषित किया गया. balaghat urban bodies election, bjp win on president urban bodies, elected by toss in election in Balaghat

balaghat urban bodies election
बीजेपी ने मनाया जश्न

By

Published : Oct 17, 2022, 10:28 PM IST

बालाघाट। जिले की दो नगरपालिकाओं में हुए अध्यक्ष चुनाव का फैसला सामने आ गया है, लेकिन मलाजखण्ड नगरपालिका के चुनावी परिणाम ने सबके होश उड़ा दिए हैं. अब तक चुनाव में भाजपा सेंधमारी करते नजर आई, लेकिन यहां पर पूर्ण बहुमत होने के बाद भी कांग्रेस ने सेंधमारी करते हुए, बराबर मत हासिल किए. इसके बाद चुनाव प्रक्रिया में चिट सिस्टम लाया गया. जहां पर भाजपा का कब्जा हो गया, लेकिन फिर विवाद जैसी स्थिती निर्मित हो गयी. पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया. (balaghat urban bodies election) (bjp win on president urban bodies) (elected by toss in election in Balaghat)

बीजेपी-कांग्रेस ने पाए बराबर मत: नगर परिषद बैहर में भाजपा समर्थित प्रत्याशी यशवंती मरकाम अध्यक्ष निर्वाचित हुईं. जहां कुल 14 सीटों में से 08 भाजपा, वहीं कांग्रेस समर्थित प्रत्याशी अनिता वरकड़े को 04 जबकि 01 मत खारिज और दो अनुपस्थित रहे. इसी तरह अध्यक्ष पद के लिए सुर्खियों में रहीं मलाजखण्ड नगर पालिका के कुल 24 सीटों में भाजपा 12 और कांग्रेस को 12 मत मिले. यानी मलाजखण्ड नगर पालिका में भाजपा-कांग्रेस दोनों बराबर की स्थिति में हैं, जबकि यहां पर भाजपा के पास बहुमत का आंकड़ा यानी 13 थे. कुल मिलाकर यह कहा जा सकता है कि कांग्रेस ने भाजपा के बहुमत में सेंध लगाने में सफल रही. चूंकि यहां कांग्रेस सिर्फ 08 पर थी, जहां अध्यक्ष पद के लिए मलाजखण्ड में पेंच फंस चुका था, उस समय निर्वाचन अधिकारी द्वारा ड्रा सिस्टम से सम्पन्न कराया गया. इसके बाद विवाद की स्थितियों के मध्य में निर्वाचन अधिकारी द्वारा ड्रा सिस्टम प्रणाली प्रांरभ किया गया. भाग्य अजमाईस में मलाजखण्ड में भाजपा प्रत्याशी मानसिंह मेरावी विजयी हुए.

बीजेपी ने मनाया जश्न

Congress President election: एमपी में 26 कांग्रेस प्रतिनिधियों ने नहीं डाला वोट, 96 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, 19 अक्टूबर को मतगणना

भाजपा के मत पर कांगेस की सेंधमारी: बालाघाट की राजनीति गलियारों में अब चौकाने वाले परिणाम सामने आने लगे हैं. जहां मलाजखंड में नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव में पूर्ण बहुमत होने के बावजूद भी कांग्रेस ने भाजपा के वोट पर सेंधमारी करते हुए बराबरी पर खड़ी हो गयी. यहां तनाव की स्थिति निर्मित हो गयी और फिर निर्वाचन अधिकारी को ड्रा सिस्टम का सहारा लेना पड़ा. फिर भाजपा प्रत्याशी की जीत हो गयी. वहीं परिणाम के बाद भाजपा खेमे में खुशी की लहर है. (balaghat urban bodies election) (bjp win on president urban bodies) (elected by toss in election in Balaghat)

ABOUT THE AUTHOR

...view details