बालाघाट। वन परिक्षेत्र कटंगी के पठार अंचल के गोरेघाट सर्किल के ग्राम गोरेघाट में कुछ दिनों से बाघ को खुलेआम विचरण करते देखा जा रहा था.इसकी वजह से लोगों में दहशत और इलाके में हड़कंप मच गया था(Balaghat Tiger Roaming Video). वन्यप्राणी बाघ को बेखौफ होकर घूमते देख ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया था. इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल भी कर दिया गया था. वहीं ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को भी दी थी, जिसके बाद शुक्रवार को गांव से बाहर बाघ को कर दिया गया है. (Tiger roaming fearlessly in Balaghat)
Balaghat Tiger Roaming Video: रहवासी इलाके में बाघ की चहलकदमी, ग्रामीणों ने कैमरे में किया कैद, वन विभाग ने अभियान चलाकर गांव से भगाया - रिहायशी इलाके में बालाघाट टाइगर रोमिंग वीडियो
बालाघाट के एक गांव में बाघ को विचरण करता देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया(Balaghat Tiger Roaming Video). ग्रामीणों ने इसका वीडियो बना लिया और वन विभाग को इसकी सूचना दी गई. वन विभाग ने अभियान के जरिए बाघ को गांव के बाहर किया. (Tiger roaming fearlessly in Balaghat)
अभियान चलाकर बाघ को गांव के बाहर किया: गोरेघाट में पहली बार वन्यप्राणी बाघ को गांव के इतने नजदीक देखा गया था. वहीं इस पूरी घटना के बाद वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील भी की थी. ग्रामीणों से अपील की गई थी कि वह अपने पालतु मवेशियों को घरों के अंदर बांधकर रखें, और बिना काम के घर से बाहर ना निकले. शाम के वक्त घरों के सामने प्रकाश व्यवस्था बनाएं रखें. इसके लिए वन विभाग ने एक अभियान भी चलाया था. जिसमें वन विभाग ने बाघ को खदेड़कर गांव के बाहर किया. इस संबंध में उपवन मंडलाधिकारी अमित पाटोदी ने बताया कि क्षेत्र में बाघ की उपस्थिति की सूचना मिली थी, विभाग के प्रयास से शुक्रवार को उक्त बाघ जंगल में वापस चला गया है. अब ग्रामीण सामान्य आवागमन कर सकते हैं. (Balaghat Tiger Roaming Video in residential area)