मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सैलानियों के लिए खुशखबरी, 1 अक्टूबर से खुलेंगे कान्हा नेशनल पार्क के तीनों गेट, ऑनलाइन बुकिंग शुरू - टाइगर रिजर्व के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू

सैलानियों के लिए खुशखबरी है, बालाघाट में 1 अक्टूबर से कान्हा टाइगर रिजर्व के तीनों गेट खुलने वाले हैं. जिसके लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू भी हो चुकी है. टाइगर रिजर्व के गेट खुलने से सैलानी टाइगर बारहसिंघा सहित अन्य जीवों के देखने के साथ प्रकृति का लुत्फ उठा पाएंगे. balaghat tiger reserve, balaghat tiger reserve three gates open, balaghat tiger reserve 3 gates open from october 1, online booking start for tourists, balaghat kanha national park

kanha national park
कान्हा नेशनल पार्क

By

Published : Sep 30, 2022, 10:27 PM IST

बालाघाट।1 अक्टूबर 2022 से कान्हा टाइगर रिजर्व के तीनों प्रवेश द्वार पर्यटकों के लिये खुलने जा रहे हैं. कोर जोन के अंतर्गत किसली, कान्हा, सरही, मुक्की पर्यटन जोन एवं बफर जोन के अंतर्गत खटिया, खापा एवं सिझौरा पर्यटन जोन में पर्यटक जंगल भ्रमण कर सकते हैं. जंगल भ्रमण के लिए अग्रिम आनॅलाइन टिकट, परमिट प्राप्त करने के लिए वेब साइट www.forest.mponline.gov.in पर्यटकों की सुविधा के लिये उपलब्ध है. balaghat kanha national park, balaghat tiger reserve 3 gates open from october 1

लाखों की संख्या में आते हैं पर्यटक: पर्यटक, प्रकृति प्रेमी एवं वन्यप्राणी में रूचि रखने वाले नागरिक वन्यप्राणी प्रबंधन/संरक्षण, पर्यटन आदि से संबंधित जानकारी के लिए कान्हा टायगर रिजर्व की विभागीय वेब साइट www.kanhatigerreserve.org से प्राप्त कर सकते हैं. कान्हा नेशनल पार्क टाइगर बारहसिंघा सहित अन्य वन्यजीवों के लिए विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है. यहां देश विदेश से हर साल लाखों की संख्या में सैलानी भ्रमण करने आते हैं. घनघोर जंगल के अतिरिक्त यहां वन्यजीवों की भरमार है. इसके अलावा यहां का सूपखार का जंगल लम्बे और घने घास के लिए प्रसिद्ध है. यहां प्रकृति की अद्भुद छटा दिखाई पड़ती है. ऐसा लगता है मानों प्रकृति ने सारी नेमतें यहीं बख्श दी है.

कान्हा नेशनल पार्क के खुलेंगे तीनों गेट

Kuno National Park ऐतिहासिक घड़ी का गवाह बना देश, PM मोदी ने चीतों को पिंजरे से रिहा कर कूनो नेशनल पार्क के बाड़े में छोड़ा, देखें वीडियो

मनोरम दृश्य का लुत्फ उठाएंगे पर्यटक:बहरहाल एक बार फिर बरसात के मौसम के बाद ये पर्यटक स्थल गुलजार होगा. जहां देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी भारी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचकर वन्यजीवों के साथ-साथ मनोरम दृश्य का भी लुत्फ उठाते नजर आएंगे. (balaghat tiger reserve) (balaghat tiger reserve three gates open) (balaghat tiger reserve 3 gates open from october 1) (online booking start for tourists) (balaghat kanha national park)

ABOUT THE AUTHOR

...view details