बालाघाट।जिले केवारासिवनी परिक्षेत्र में खेत में काम कर रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया. महिला की मौके पर ही मौत हो गई. रोज की तरह महिला शुक्रवार दोपहर खेत के खलिहान में काम रही थी. इसी दौरान जंगल से आए बाघ महिला पर हमला कर उसे घसीटकर जंगल में ले जाने लगा(Balaghat tiger attack women died). तभी खेत में काम करने वाले अन्य किसानों ने शोर मचाया तो बाघ ने करीब दो सौ मीटर में छोड़कर महिला को भाग गया. बाघ के हमले से महिला की मौत के बाद से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
महिला पर बाघ ने किया हमला:बालाघाट के वन परिक्षेत्र वारासिवनी अंतर्गत ग्राम नांदगांव जंगल से लगा हुआ है. इस वजह से यहां बाघों के आने से ग्रामीणों में दहशत है. क्षेत्र में आए दिन बाघ पालतू मवेशियों को अपना शिकार बनाता है. इस बीच शुक्रवार को बाघ ने एक महिला को अपना शिकार बना लिया. खेत में काम करने के दौरान महिला पर बाघ अटैक करते हुए जंगल में घसीटकर ले जाने लगा, तभी मौके पर मौजूद किसानों के हल्ला करने पर बाघ ने महिला को छोड़ दिया और जंगल में भाग गया. घटना की सूचना वन विभाग को दी गई.