मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Shivraj In Balaghat: मलाजखंड पहुंचे CM शिवराज, महिलाओं को बांटे लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्र

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को नगर पालिका क्षेत्र मलांजखण्ड के ग्राम पौनी में घर-घर जाकर महिलाओं को योजना का स्वीकृति पत्र वितरित किया. साथ में सीएम ने मलांजखण्ड में 44 लोगों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया.

Shivraj Singh Chouhan in Balaghat
मलाजखंड पहुंचे सीएम शिवराज

By

Published : Jun 6, 2023, 10:58 PM IST

मलाजखंड पहुंचे सीएम शिवराज

बालाघाट।मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण व उनके समृद्ध के लिए मंगलवार को लाडली बहना योजना के पात्र हितग्राहियों को नगर पालिका क्षेत्र मलांजखण्ड के ग्राम पौनी में घर-घर जाकर महिलाओं को योजना का स्वीकृति पत्र वितरित किया. लाडली बहनाओं के घर पहुंचने पर मुख्यमंत्री का स्वागत किया गया. उनका मुंह मीठा कराकर उन्हें उपहार भी दिये व खुशी से झूम उठे. मुख्यमंत्री ने मलांजखण्ड के वार्ड क्रमांक 7 पौनी में मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के हितग्राही संतोषी गहरवार, पुष्पा गहरवार, पुष्पा वासुदेवे, किरण मुकुटधारी, देवकी मरकाम, ज्योति राठौर एवं सुकवती धुर्वे के घर जाकर उन्हें स्वीकृति पत्र प्रदान किया और बताया कि उन्हें अब हर माह एक हजार रुपये की राशि मिलेगी. इस प्रकार उन्हें एक साल में 12 हजार रुपये की राशि मिलेगी.

बेटी का इलाज करने का मुख्यमंत्री को दिया आश्वासनःशिवराज सिंह चौहान ने इस दौरान हितग्राही महिलाओं से उनके परिवार एवं बच्चों के बारे में और आजीविका के साधन की जानकारी ली. महिलाओं ने मुख्यमंत्री को अपने घर पधारने पर उनके स्वागत सत्कार का पूरा इंतजाम किया था. घर के दहलीज पर मुख्यमंत्री के कदम रखते ही महिलाओं ने पुष्प वर्षा कर एवं तिलक लगाकर उनका स्वागत किया. महिलाओं ने शिवराज को भैया संबोधित कर उन्हें राखी भेंट की. इस दौरान मुख्यमंत्री को बताया कि उसकी ढाई साल की बेटी प्रियंका के बोनमेरो का इलाज कराने में उसका परिवार सक्षम नहीं हैं. इस पर मुख्यमंत्री ने किरण को आश्वस्त किया कि बेटी प्रियंका का इलाज प्रदेश सरकार कराएगी. उन्होंने नन्ही बालिका प्रियंका को गोद में लेकर स्नेह व आशीर्वाद दिया. इसके साथ ही उसके माता-पिता को आश्वस्त किया कि बेटी के इलाज का पूरा खर्च प्रदेश सरकार उठाएगी. शिवराज सिंह चौहान से मिले इस आश्वासन को पाकर किरण और उसका परिवार बहुत खुश है,

मलाजखंड पहुंचे सीएम शिवराज

44 लोगों को किया वन अधिकार पट्टा वितरितः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के मलांजखण्ड में 44 लोगों को वन अधिकार पट्टा का वितरण किया. 31 दिसंबर 2005 के पहले से रह रहे इन लोगों के पास जमीन का मालिकाना हक नहीं था. इन लोगों को मंगलवार को वन अधिकार पट्टा देकर एक तरह से उन्हें आवासीय भूमि का मालिक बना दिया गया है. वन अधिकार पट्टा मिलने से यह लोग बहुत खुश हैं. वन अधिकार पट्टा प्राप्त करने वाले लोगों में वार्ड नम्बर 05 के 11 एवं वार्ड नम्बर 20 के 33 आदिवासी वर्ग के हितग्राही शामिल हैं.

207 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया लोकार्पणः मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि प्रदेश में महिला सशक्तिकरण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं. महिलाओं की जिंदगी बदलकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी जिंदगी का मकसद है. यह विचार उन्होंने मलांजखंड में आयोजित महिला महासम्मेलन एवं विभिन्न योजनाओं के भूमिपूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए. महिला सम्मेलन में मुख्यमंत्री चौहान को जनजातीय वर्ग द्वारा पारंपरिक रूप नृत्य एवं वाद्य यंत्र बजाकर स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री ने 207 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और भूमि-पूजन किया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कोई बहन मजबूर नहीं रहेगी उन्हें मजबूत बनायेंगे. मैं अपनी बहनों की आंखों में आंसू नहीं आने दूंगा. उन्होंने बताया कि पूर्व के दशकों में बेटी के जन्म होने पर माता पिता के चेहरे पर मायूसी दिख जाती थी, उसकी परवरिश, पढ़ाई और विवाह की चिंता सताने लगती थी. महिला सशक्तिकरण के लिए प्रारंभ की गई योजनाओं और कार्यक्रमों के कारण ही प्रदेश के लिंगानुपात में वृद्धि हुई है. बालाघाट प्रदेश के उन जिलों में शामिल है, जहां लिंगानुपात बहुत अच्छा है, यहां बेटा और बेटी को एक समान नजरिए से देखा जाता है. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि मैं आज खुशी से कहता हूं कि प्रदेश की 45 लाख से भी अधिक लाड़ली लक्ष्मी मेरी बेटियां है. बेटी बोझ नहीं वरदान है. उन्होंने बताया कि संपत्तियों की रजिस्ट्री अब महिलाओं के नाम पर हो रही हैं. स्थानीय निर्वाचन में महिलाओं को 50 प्रतिषत आरक्षण दिया जाए.

10 जून को खाते में आएगी लाड़ली बहना योजना की राशिः सीएम ने मौजूद सभी बहनों को बताया कि 10 जून की शाम तक लाड़ली बहना योजना की राशि उनके खाते में डाली जाएगी. बहनें अगले दिन 11 जून को इस राशि का बैंक आहरण कर सकेंगी. उन्होंने कहा कि भाई होने के नाते मेरा भी यह फर्ज है कि मैं अपनी बहनों को कुछ तोहफा दूं. इसके लिए बहनों के खातों में प्रतिमाह एक हजार रुपये की राशि दी जाएगी. इस राशि से बहनें अपनी जरूरत एवं परिवार की आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगी. प्रदेश में एक करोड़ 25 लाख पात्र बहनों के फॉर्म स्वीकृत किए जा चुके हैं. वहीं, कलेक्टर डॉ गिरीश मिश्रा ने बताया कि लाडली बहना योजना में जिले में 3 लाख 53 हजार फॉर्म भरे गए हैं जिसमें से 3 लाख 41 हजार खातों में डीबीटी कार्य पूर्ण हो चुका हैं. वहीं मुख्यमंत्री ने कहा कि निर्धन परिवार के प्रतिभावान विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा देश ही नहीं बल्कि विदेशों में करवाने की जिम्मेदारी सरकार की है. मेधावी विद्यार्थियों की आर्थिक स्थिति को उनकी पढ़ाई में बाधक नहीं बनने देंगे. कार्यक्रम में मौजूद ग्राम तिलपेवाड़ा की गरीब परिवार की बालिका काजल मेश्राम को खगोल वैज्ञानिक बनने की पढ़ाई के लिए विदेश अध्ययन योजना का लाभ मंच से दिया गया.

ये भी पढ़ें...

मुख्यमंत्री ने दी करोड़ों की सौगातः कार्यक्रम की शुरूआत कन्या-पूजन से की गई. चौहान ने घोषणा की कि चारटोला से भण्डारपुर मार्ग में बंजर नदी पर पुल निर्माण किया जाएगा. मलाजखंड महाविद्यालय में स्नातकोत्तर की कक्षाएं शुरू की जाएगी, बाउंड्रीवॉल निर्माण कार्य एवं खेल मैदान समतलीकरण का कार्य किया जाएगा. मलाजखंड नगर में सड़कों पर डिवाइडर एवं सौंदर्यीकरण का कार्य भी यहां की जनता की मांग पर किया जाएगा. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री द्वारा आजीविका मिशन के स्वयं सहायता समूहों को चक्रिय निधि के 10 करोड़ 9 लाख रुपये की राशि प्रदान की। मोहन मेरावी भू-अधिकार का पट्टा वितरित किया, चरण सिंह को मुख्यमंत्री पषु पालक योजना के अन्तर्गत 32 लाख 36 हजार रुपये की राशि प्रदान की, मुख्यमंत्री कृषक जीवन कल्याण योजना के अन्तर्गत जीवन लाल को 4 लाख 4 हजार रुपये की राशि प्रदान की और मुख्यमंत्री अन्नदूत योजना के अन्तर्गत जीतू यादव को 23 लाख रुपये की राशि प्रदान की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details