बालाघाट। जिले में बीते दो माह में 1 लाख के करीब प्रवासी मजदूर सहित अन्य लोग प्रवेश कर चुके हैं. प्रवासी मजदूरों की परेशानी को देखते हुए बालाघाट पुलिस के आईजी केपी वेंकटेश्वर राव ने रजेगांव चेकपोस्ट पर इन मजदूरों को राहत सामग्री का वितरण किया.
बालाघाट रेंज IG पहुंचे रजेगांव चेक पोस्ट, प्रवासी मजदूरों को बांटा राहत का सामान - मध्यप्रदेश लॉकडाउन न्यूज
बालाघाट रेंज के आईजी केपी वेंकेटेश्वर राव रजेगांव चेक पोस्ट पहुंचे जहां उन्होंने प्रवासी मजदूरों को चप्पल, ग्लूकोस की बॉटल सहित अन्य राहत का सामान बांटा. इस दौरान उन्होंने राज्य की सीमा पर हो रही चूक पर ध्यान देने की बात कही और अन्य अधिकारियों से इस बारे में चर्चा भी की.
आपको बता दें कि दो दिन पूर्व ही इसी चेकपोस्ट से मोहगांव का एक मजदूर रामु घोरमारे अपनी गर्भवती पत्नी व छोटी बच्ची के साथ लकड़ी की लुढ़कने वाली गाड़ी को खिंचता हुआ नजर आया था, जिसके बाद प्रशासन सख्त हुआ और एक्टिव नजर आया है.
बच्चों के साथ सैकड़ों किलोमीटर पैदल सफर कर रहे प्रवासी मजदूर मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र को जोड़ने वाली सीमा पर रजेगांव चौकी पहुंच रहे हैं. यहां पुलिस विभाग के आईजी केपी वेंकेटेश्वर राव, डीआईजी अनुराग शर्मा, पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी, नितेश भार्गव SDOP लांजी, अजय सोनी थाना प्रभारी किरनापुर ने प्रवासी मजदूरों और उनके बच्चों को चप्पल, ग्लूकोज, पानी की बॉटल, बिस्कुट के साथ पेन कॉपी और बेग के साथ-साथ कोल्ड्रिंक्स और चॉकलेट का वितरण कर खाना खिलवाया, इसके बाद बसों के जरिए प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाया गया.