बालाघाट। जिले के लांजी में गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुआ विवाद अब बढ़ता जा रहा है. स्थानीय लोगों ने थाने का घेराव करते हुए आरोप लगाया है कि पुलिस ने लाठी चार्च में बच्चों और बुजुर्गों को भी पीटा है. प्रदर्शनकारियों की मांग है कि चार दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर, उन्हे निलंबित किया जाए. जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित किया गया है.
गणेश विसर्जन के दौरान लोगों से अभद्र व्यवहार करने वाले पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, चार निलंबित - lathicharge
बालाघाट के लांजी पुलिस थाना क्षेत्र में गणेश प्रतिमा विसर्जन जुलूस में चार पुलिसकर्मियों ने नशे में लोगों के साथ अभद्र किए व्यवहार किया था. जिसके बाद पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें निलंबित कर दिया गया है.
लांजी में देर रात गणेश प्रतिमा को बिसर्जन के लिए डीजे साउंड बजाकर ले जाया जा रहा था ऐसी दौरान देर रात होने के कारण पुलिस द्वारा डीजे साउंड को बंद करा दिया गया. जिसके बाद पुलिस और जूलूश में शामिल लोगों के बीच विवाद की स्थिति बन गयी. इस दौरान पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया. लेकिन लोगों का आरोप है कि पुलिस की लाठी चार्च में बुजुर्ग और बच्चे भी घायल हो गए.
क्षेत्र में बढ़ते तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी. साथ ही पुलिस के आला अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर प्रदर्शनकरियों को समझाने का प्रयास भी किया. अधिकारियों का कहना है कि लाठीचार्ज नहीं किया गया है बल्कि शराब के नशे में पुलिसकर्मियों ने जूलूस में शामिल श्रद्दालुओं से अभद्र व्यवहार किया है. जिसके चलते अब पुलिसकर्मियों को निलंबित कर उन पर मामला दर्ज किया गया है.