मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही पुलिस, बेवजह घमने वालों पर चालानी कार्रवाई - बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई

बालाघाट में लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने सड़कों पर बेवजह घूमने वालों पर चालानी कार्रवाई की. जिसमें पुलिस ने दो घंटे के अंदर ही 10 हजार रूपए का चालान वसूल कर लिया.

Balaghat Police strict during lockdown
लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही बालाघाट पुलिस

By

Published : May 19, 2020, 7:45 PM IST

बालाघाट। बालाघाट में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लॉकडाउन का प्रशासन सख्ती से पालन करा रहा है. जहां मंगलवार को एसपी रश्मि डाबर ने प्रशासनिक अमले के साथ मिलकर पूरा मार्केट बंद कराया. साथ ही सड़कों पर गाड़ियों से बेवजह घूमने वालों पर की चालानी कारवाई भी की गई.

लॉकडाउन का सख्ती से पालन करा रही बालाघाट पुलिस

बालाघाट ग्रीन जोन में होने के कारण यहां पर व्यापारियों को थोड़ी छूट दी गई है. जिसमें सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दुकानें खोलने के आदेश दिए गए हैं. लेकिन जिले जनता और प्रशासन के ही कुछ लोग नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसको देखते हुए जिला पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लॉकडाउन नियमों का पालन कराने के लिए चालानी कार्रवाई की. जहां शाम 7 बजे के बाद बेवजह सड़कों पर घूमने वाले लोगों से दो घंटे में 10 हजार रूपए का चालान वसूला गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details