मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में नक्सल अभियान के खिलाफ प्रशासन की नई रणनीति, कोरोना को लेकर आयुष मंत्री ने किया निरीक्षण

नक्सल प्रभावित क्षेत्र बालाघाट में नक्सल के खिलाफ एक नई रणनीति तैयार की जा रही है. पुलिस विभाग में विशेष दस्ता में भर्तियां करा रहा है, उन्हें नक्सलियों से निपटने की ट्रेनिंग दी जाएगी. पुलिस विभाग ने भर्ती को लेकर सारी जानाकरी दे दी है. जिसमें युवक और युवतियां अप्लाई कर सकते हैं. वहीं इस बीच देश-प्रदेश में कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन के बीच प्रदेश के आयुष मंत्री ने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी ली.

Ayush Minister inspected and started recruitment in special squad
आयुष मंत्री ने किया निरीक्षण और विशेष दस्ता में भर्ती शुरू

By

Published : Dec 26, 2022, 3:04 PM IST

बालाघाट।अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक-युवतियों को मध्य प्रदेश पुलिस विभाग विशेष सहयोगी दल के तहत भर्ती करवा रहा है. जो यह दल नक्सलियों की कमर तोड़ने में असरदार साबित होंगे. यह क्षेत्र के युवा वर्ग विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के साथ ही नक्सलियों के मंसूबों को नाकाम करने में असरदार साबित होंगे. वहीं प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री राम किशोर 'नानो' कावरे ने जिला अस्पताल का अचानक निरीक्षण कर, वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की और उन्हें मिल रही सुविधाओं की जानकारी ली.

नक्सल से निपटने नई रणनीति:बता दें कि पुलिस मुख्यालय मध्यप्रदेश भोपाल द्वारा विशेष सहयोगी दस्ता भर्ती 2022 के अंतर्गत नक्सल प्रभावित बालाघाट, मंडला एवं डिंडोरी जिले में कुल 150 पदों पर भर्ती किया जा रहा है. विशेष पुलिस सहयोगी दस्ता भर्ती के अंतर्गत बालाघाट जिले में 80, मंडला जिले में 30 एवं डिंडोरी जिले में 40 युवाओं की भर्ती की जाना है. विशेष पुलिस सहयोगी दस्ता भर्ती के इच्छुक बालाघाट जिले के युवा निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन जमा कर रहे हैं. यह आवेदन 28 दिसंबर तक पुलिस अधीक्षक कार्यालय बालाघाट में जमा कर सकते हैं. आवेदन पत्र ऑफलाइन जमा करना है, इसका कोई शुल्क नहीं है. आवेदक जिस जिले के लिए आवेदन कर रहा है, उसे उस जिले का मूल निवासी होना चाहिए और 10 वर्षों से जिले में निवासरत होना चाहिए. सभी दस्तावेज साथ होना जरूरी है.

भर्तियां शुरू

बालाघाट हॉक फोर्स​​​​​​​ को मिली बड़ी सफलता, जंगलों से भारी मात्रा में विस्फोटक सामाग्री,उपकरण, नक्सली साहित्य भी बरामद

आयुष मंत्री ने किया जिला अस्पताल का निरीक्षण:वहीं आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री राम किशोर कांवरे ने जिला अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा. इस दौरान उन्होंने अस्पताल में भर्ती मरीजों से चर्चा की. निरीक्षण के दौरान राज्य मंत्री कावरे ने जिला अस्पताल परिसर में वाहनों के पार्किंग एवं साफ-सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के निर्देश दिए. साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज पांडेय, सिविल सर्जन डॉ संजय धबड़गांव से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए की जा रही तैयारियों की जानकारी ली. मंत्री कांवरे ने चिकित्सा अधिकारियों से कहा कि चीन व अन्य देशों में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट से संक्रमण बढ़ने की खबरें आ रही हैं. इसको लेकर प्रदेश सरकार पहले से ही सतर्कता बरत रही है. कोरोना की पिछली लहर में स्वास्थ्य सुविधाओं में जो कुछ भी कमियां रह गई थी. उनको अब दुरुस्त कर लिया गया है. यह व्यवस्था आने वाले संक्रमण की संभावना को देखते हुए चुस्त-दुरुस्त रहना चाहिए. मंत्री कावरे ने जिला अस्ताल में लगे ऑक्सीजन प्लांट से तैयार होने वाले ऑक्सीजन की भी जानकारी ली. उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों से कहा कि वह आम जन को सार्वजनिक स्थलों पर मास्क लगाकर रहने एवं दो गज की दूरी बनाये रखने के लिए प्रेरित करें.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details