मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई - क्राइम न्यूज

बालाघाट के वारासिवनी में पुलिस ने एक मोबाइल चोरी को गिरफ्तार किया है. न्यायलय में पेश करने के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल भेज दिया गया.

Balaghat police has arrested mobile thief
मोबाईल चोरी का आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 15, 2020, 12:02 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 12:58 PM IST

बालाघाट। जिले की वारासिवनी पुलिस ने 15 हजार रुपए कीमत के 2 मोबाइल चोरी की घटना का खुलासा करते हुए एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपी के पास से चोरी किए गए मोबाइल भी जब्त किया गया है. कटंगी रोड स्थित एक निजी डेंटल क्लीनिक में कार्यरत महिलाकर्मी के टेबल पर रखे 2 मोबाइल पर अज्ञात चोर हाथ साफ कर दिया. पीड़िता ने स्थानीय थाने में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई.

मोबाइल चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायत पर पुलिस नें मामला दर्ज कर जांच शुरू की. 14 जनवरी को मुखबिर की सूचना मिली कि मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी कटंगी रोड में देखा गया है. तत्काल पुलिस टीम कटंगी रोड पहुंची. जहां मौजूद संजय उर्फ लालू को पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के कब्जे से चोरी के मोबाइल भी जब्त किए गए हैं. बताया जा रहा है कि, आरोपी संजय उर्फ लालू एक शातिर चोर है. जो पहलें भी चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुका है. आरोपी को वारासिवनी पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में उपजेल भेज दिया गया है.

Last Updated : Jan 15, 2020, 12:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details