बालाघाट।जिले के खैरलांजी जनपद के ग्राम पंचायत कन्हड़गांव के चिचोली गांव में इस समय सड़क कीचड़ में तब्दील हो चुकी है. आम जनमानस का कीचड़ भरी सड़क पर चलना दूभर हो गया है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है. लोगाें ने सड़क पर धान की रोपाई कर अपना विरोध प्रदर्शन किया है. ग्रामीणों का कहना है कि "वर्षों पुरानी कच्ची सड़क बारिश में पूरी कीचड़ से तब्दील हो जाती है. हालात ऐसे हो जाते हैं कि पैदल चलना मुश्किल हो जाता है. पक्की सड़क बनवाने को लेकर कई बार मांग की गई. बावजूद इसके इसे गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है. वार्डवासियों ने गुरुवार को सड़क में कीचड़ बनाकर धान की रोपाई कर विरोध प्रदर्शन किया गया.
धरना प्रदर्शन देकर चेतावनी: ऐसे में लोगों को इस कीचड़ भरी सड़क से आने जाने में परेशानी उठानी पड़ रही है. इस सड़क को जल्द नहीं बनाए जाने पर ग्रामीणों ने आगामी समय में वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन करने की चेतावनी दी हैं. बारिश की वजह से सड़क कीचड़ में परिवर्तित होने से रोज-रोज आना जाना लगा रहता है. वार्डवासियों के लिए परेशानी का सबब बना हुआ है. लिहाजा ग्रामीणों ने सड़क पर ही धान की रोपाई करनी शुरू कर दी है.