बालाघाट।कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से बालाघाट के एक गांव में दो युवकों की मौत हो गई. जिनके शवों को कुएं से निकालने के बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया. विभागीय तौर पर मिली जानकारी के अनुसार, बालाघाट जिले के खैरलांजी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घोटी से यह दर्दनाक हादसा सामने आया है, जहां पर दो युवक पानी की मोटर सुधारने कुएं में उतरे और जहरीली गैस की चपेट में आने से कुएं में गिर गए, जहां उनकी मौत हो गई. मृतकों में 19 वर्षीय दुर्गेश और उसका चचेरा भाई 20 वर्षीय अजय है, जो खेत मे बने कुएं में लगी पानी की मोटर के फुटबॉल को बदलने के लिए कुएं में उतरे थे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आ गए और दम घुटने से उनकी मौत हो गई.
जागरूकता के अभाव में हो रही घटनाएं:कुएं में अक्सर जहरीली गैस का रिसाव हो जाता है, लेकिन बिना इसका परिक्षण किये कुएं में उतरने से इस तरह की घटनायें सामने आती है. हालांकि प्रशासन द्वारा इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाता रहा है. कुछ गांवों में मुनादी आदि करवा कर लोगों को जागरूक करने का कार्य किया भी गया, किन्तु बावजूद इसके इस तरह की दर्दनाक घटनाएं अब भी सामने आ रही हैं.