मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट में ईवीएम के स्ट्रांग रूम ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस प्रत्याशियों में मचा हड़कंप - स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी बंद

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 3 दिसंबर को होनी है. इससे पहले कई स्थानों से स्ट्रांग रूम में गड़बड़ी की आशंका को लेकर बवाल मच रहा है. बालाघाट में भी कांग्रेस ने मतगणना से पहले सवाल उठाए हैं. पोस्टल बैलेट के वायरल वीडियो के बाद अब स्ट्रांग रूम की बिजली गुल होने व सीसीटीवी बंद होने से कांग्रेसियों में हड़कंप मच गया. कांग्रेस ने ईवीएम में छेड़छाड़ के आरोप लगाए हैं.

Balaghat news Sudden power cut in strong room
बालाघाट में अचानक स्ट्रांग रूम की बिजली गुल

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 29, 2023, 9:28 AM IST

Updated : Nov 29, 2023, 11:58 AM IST

बालाघाट।जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों की आगामी 3 दिसंबर को शासकिय पॉलीटेक्निक कॉलेज में मतगणना होना है, जिसको लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा पूरी तैयारीयां की जा चुकी हैं. लेकिन मतगणना के पहले बालाघाट जिले का माहौल गर्माया हुआ है. बता दें कि शासकीय कर्मचारियों के मतदान से वंचित होने का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि 27 नवम्बर को सोशल मीडिया पर डाक मतपत्र वाले स्ट्रांग रूम का वीडियो वायरल होने से हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई.

स्ट्रांग रूम में 6 सीटों की ईवीएम :इसके बाद आनन-फानन में पोस्टल बैलेट के नोडल अधिकारी को चुनाव आयोग ने शिकायत के बाद निलंबित कर दिया, लेकिन वहीं 28 नवंबर की प्रातः मतगणना स्थल यानी पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गये ईवीएम के स्ट्रांग रूम के सीसीटीवी बंद होने की खबर सामने आ गई, जिसके बाद फिर से हड़कंप मच गया. ज्ञात हो कि शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाये गए स्ट्रांग रूम में जिले की 6 विधानसभा सीटों की ईवीएम रखी हुई हैं. जहां 28 नवम्बर को लाइट बंद होने और सीसीटीवी बंद होने के चलते प्रत्याशियों में हड़कंप मच गया.

ये खबरें भी पढ़ें...

सीसीटीवी बंद होने से गुस्साए कांग्रेसी :एक बार फिर कांग्रेस ने जिला निर्वाचन की कार्यप्रणाली पर निशाना साधा है. शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष श्याम पंजवानी ने कहा कि लगभग 9 बजे जब वे वहां पहुंचे तो लाइट बंद थी. सीसीटीवी की लाइव रिपोर्टिंग स्क्रीन पर नहीं दिखा रही थी. इसकी सूचना उन्होंने तत्काल एडीएम और एसडीएम को दी. इसके बाद वे वहां पहुंचे और लाइट प्रारंभ की. हालांकि इस मामले में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मीडिया से चर्चा में कहा कि महज 15 मिनट के लिए ऐसी स्थिति हुई थी. जिसकी हमने वीडियो रिकॉर्डिंग करवाई है. यूपीएस के बैकअप को चेंज किया जा रहा है और भविष्य में ऐसा नहीं होगा.

Last Updated : Nov 29, 2023, 11:58 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details