बालाघाट।पुलिस ने नशीली कफ सिरप के गोरखधंधे का पर्दाफाश किया है. दवाइयों की आड़ में कुछ दवा दुकानों के संचालक इस तरह की प्रतिबंधित दवाइयां बेंचकर न केवल मोटी रकम कमाने में लगे थे, बल्कि लोगों को नशे की लत में लगातार धकेल रहे थे. इस गोरखधंधे के तार छत्तीसगढ़ से जुड़े हैं. इस पूरे अवैध कारोबार में मलाजखंड थाना पुलिस द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई. मोहगांव निवासी भरत देखमुख के घर छापा मारकर बड़ी मात्रा में कफ सीरप का जखीरा पकड़ा गया. इस पूरे कारोबार से जुडे़ 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दो साल से अवैध कारोबार :बालाघाट पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि यह कारोबार पिछले 2 साल से चल रहा था, जिसका मास्टरमाइंड भरत देशमुख है. वह लोगों तक इन दवाओं की सप्लाई करता था. उसने पूछताछ में बालाघाट के कुछ मेडिकल सेंटर के नाम बताए हैं. इसके बाद पुलिस ने शहर की तीन मेडिकल स्टोर्स की भी जांच की. जहां इस पूरे कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए मलाजखंड थाना पुलिस और कोतवाली थाना पुलिस ने ड्रग्स आफिसर के साथ अलग-अलग टीम बनाकर तीनों मेडिकल स्टोर में जांच की. यह कार्रवाई कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत संचालित वरुण मेडिकल स्टोर्स, दुर्गा मेडिकल स्टोर्स व आनंद मेडिकल स्टोर्स पर की गई.