मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Balaghat Crime News: शराबी पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस - बालाघाट में घरेलू विवाद

चांगोटोला थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पाटादाह में घरेलू विवाद के चलते पति ने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. इस वारदात के बाद आरोपी पति मौके से फरार हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तालाश शुरू कर दी है.

Changotola Police Station Balaghat
चांगोटोला पुलिस थाना बालाघाट

By

Published : Mar 12, 2023, 10:15 PM IST

बालाघाट।जिले के चांगोटोला थाना क्षेत्र से दिल को दहला देने वाला मामला सामने आया है. पाटादाह गांव में घरेलू विवाद के चलते पति ने अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया है. घटना को अंजाम देने के बादआरोपी पति मौके से फरार हो गया. जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा. पुलिस का कहना है कि, आरोपी पति के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

घरेलू विवाद में गई जान: बताया गया कि, पति-पत्नी दोनों मजदूरी करते थे. रविवार की सुबह आरोपी शराब के नशे में घर पहुंचा तो अचानक दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. दोनों के बीच काफी बहस होने लगी. विवाद इतना बढ़ा कि, उसने पत्नी के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया. आक्रोश में पति ने धारदार हथियार से पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही चांगोटोला थाना प्रभारी रंजीत सिंह रघुवंशी मौके पर पहुंचे और मृतका के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया.

क्राइम से जुड़ी खबरें...

आरोपी की जल्द होगी गिरफ्तारीः मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि, नशे में धुत होने के कारण पति-पत्नी के बीच विवाद हुआ था. इस दौरान उसने पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तालाश शुरू कर दी है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details