बालाघाट।जिले के लालबर्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम लवादा के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पुत्र ने गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया. पुलिस ने इस मामले में विवेचना दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मां का इलाज करवाने के लिए जा रहे थे बालाघाटः मिली जानकारी के अनुसार दोनों मां-बेटा बाइक पर सवार होकर लालबर्रा गए हुए थे और वहां से माता का इलाज करवाने के लिए बालाघाट बाइक पर सवार होकर आ रहे थे, तभी ग्राम लवादा के समीप पहुंचते ही पीछे से आ रहे एक ट्रक चालक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें माता सतवंती दुर्गाजी नगपुरे उम्र 55 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई और बेटा विजेंद्र पिता दुर्गाजी नगपुरे उम्र 31 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया.