मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट: राज्यपाल मंगूभाई पटेल आदिवासियों से करेंगे संवाद, आदिवासी देवसिंह गोंड के घर करेंगे दोपहर का भोजन - Governor Mangu bhai Patel in Balaghat

मध्य प्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल रविवार को बालाघाट जिले के दौरे पर हैं. वे यहां स्वास्थ्य मेले में शिरकत कर रहे हैं. इसके अलावा राज्यपाल मंगू भाई पटेल आदिवासियों से संवाद करेंगे और ग्राम लच्छीटोला में आदिवासी देवसिंह गोंड के घर पर भोजन करेंगे.(Governor Mangu bhai Patel in Balaghat )(Balaghat News)

Balaghat News Governor Mangu bhai Patel in Balaghat
राज्यपाल मंगू भाई पटेल रविवार को बालाघाट जिले के दौरे पर हैं

By

Published : May 8, 2022, 1:00 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल बालाघाट के परसवाड़ा में सुबह 11:00 बजे रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय के प्रांगण में पहुंचे. यहां पर महामहिम ने महाविद्यालय परिसर में रानी दुर्गावती की प्रतिमा का अनावरण किया. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए स्वास्थ्य मेले में हितग्राही एवं कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ संवाद किया.

दोपहर 12:30 बजे राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने परसवाड़ा से लच्छीटोला डोगरिया के लिए प्रस्थान किया, जहां पर ग्राम लच्छीटोला के आदिवासी देव सिंह गोंड के घर पर उनका भोजन का कार्यक्रम था. दोपहर के भोजन के बाद प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों के साथ बैठकर उनसे संवाद करेंगे, जिसके बाद वे करीब दो बजे बिरवा हवाई पट्टी के लिए प्रस्थान करेंगे. वहां से 3:00 बजे डुमना एयरपोर्ट जबलपुर के लिए प्रस्थान करेंगे जहां से वे सीधे वापस भोपाल पहुचेंगे.

राज्यपाल के आगमन पर चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स, हॉक फोर्स और जवानों को तैनात किया गया है. प्रोटोकॉल के तहत पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील किया गया है, चूंकि नक्सल प्रभावित संवेदनशील क्षेत्र होने के चलते सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. (Balaghat News ) (Governor Mangu bhai Patel in Balaghat )

ABOUT THE AUTHOR

...view details