मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

इस गांव में मनी होली-दीवाली एक साथ, CRPF की ट्रेनिंग कर बेटी लौटी गांव, रंग-गुलाल और आतिशबाजी से हुआ स्वागत - Daughter got selected CRPF in Balaghat

बालाघाट के एक छोटे से गांव की बेटी का सीआरपीएफ में चयन हुआ है. पूरे गांव में जश्न का माहौल ट्रेनिंग के बाद बेटी के गांव डोंगरिया पहुंचने पर लोगों ने किया भव्य स्वागत. जुलूस निकालकर पूरे गांव में किया भ्रमण.

CRPF daughter welcomed in a village of Balaghat
बालाघाट के एक गांव में सीआरपीएफ बेटी का स्वागत

By

Published : Apr 16, 2023, 9:59 PM IST

बेटी सरिता पटले CRPF की ट्रेनिंग पूरी कर पहली बार आई गांव

बालाघाट।जिले के तहसील मुख्यालय परसवाड़ा के पास गांव डोंगरिया में होली और दिवाली दोनों त्योहारों जैसा माहौल रविवार को एक साथ नजर आया. जहां पर ग्रामीणों ने एक ओर एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां बांटी, तो वहीं दूसरी ओर जमकर आतिशबाजी का नजारा भी देखने मिला. इसके साथ ही देश भक्ति के गीतों के साथ डीजे की धुन पर सारा गांव झूमता नजर आया. एक छोटे से गांव में यह नजारा उस वक्त देखने मिला, जब गांव की ही एक बेटी का चयन सीआरपीएफ में हुआ. चयन के बाद गांव की बेटी अपनी ट्रेनिंग पूरी कर जब अपने घर पहुचीं तो गांव में खुशी का ठिकाना नहीं रहा. ग्रामीणों ने फूल मालाओं से इस बेटी का भव्य स्वागत करते हुए जमकर आतिशबाजी की और एक दूसरों को गुलाल लगाकर खुशियां बांटते हुए बधाइयां दी. सचमुच आज का दिन गांव वालों के लिए होली और दिवाली से कम नहीं था.

बेटी का देश की सेवा के लिए चयन, गांव में खुशी: इस दौरान ग्राम के ही अशोक कटरे ने चर्चा में बताया कि इस छोटे से ग्राम डोंगरिया की बेटी का देश की सेवा के लिए चयन हुआ है, जिससे पूरे गांव में खुशी की लहर है, इस खुशी के भाव को हम शब्दों में बयां नहीं कर सकते, सभी ग्रामीणों के द्वारा एक साथ एक रैली का आयोजन कर जुलूस के रूप में ग्राम भ्रमण किया जा गया है, इस अवसर पर पूरा गांव गौरवान्वित महसूस कर रहा है. चर्चा के दौरान जनपद परसवाड़ा के उपाध्यक्ष कांति राहंगडाले ने बताया कि "उनके ग्राम डोंगरिया निवासी प्रताप पटले की बेटी सरिता पटले का चयन सीआरपीएफ में हुआ है, जिसके प्रशिक्षण के बाद पहली बार घर आगमन पर गांव में खुशी की लहर है. इस दौरान सभी ने बेटी के चयन पर बधाइयां देते हुए एक उत्सव जैसा माहौल निर्मित किया है. निश्चित तौर पर परिजनों सहित ग्रामीणों में हर्ष व्याप्त है, चूंकि गांव की इस बेटी ने न केवल अपने माता पिता, बल्कि पूरे ग्राम को गौरवान्वित करने का कार्य किया है."

इस खबर से मिलती-जुलती इन खबरों को जरूर पढ़ें...

सरिता की इस सफलता पर बधाई:इस अवसर पर माता-पिता सहित सभी दोस्तों, ग्रामीणों और सम्बन्धियों ने सरिता की इस सफलता पर उसे बधाइयां देते हुए शुभकामनाएं दी है. इस दौरान सरिता ने कहा कि देश की सेवा करने का अवसर मिला है, जो मेरे लिए सौभाग्य की बात है, आज मेरे गांव में ग्रामीणों का मेरे प्रति जो आत्मीय वात्सल्य देखने मिला. यह भी मेरे लिए सौभाग्य की बात है. इस दौरान सरिता ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता, गुरुजनों सहित इष्टमित्रों को दिया है, जिनके आशीर्वाद, मार्गदर्शन और सहयोग से देश की सेवा का अवसर प्राप्त हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details