मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Balaghat News: विकास पर्व के तहत मंत्री रामकिशोर कांवरे ने गांवों में किया विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण - जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे

बालाघाट जिले के ग्राम दलवाड़ा में विकास पर्व के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने विकास कार्यों का भूमिपूजन किया.

Balaghat News Bhoomipujan and inauguration
BJP के विकास पर्व के तहत कई विकास कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

By

Published : Jul 22, 2023, 12:45 PM IST

Updated : Jul 22, 2023, 1:50 PM IST

बालाघाट।भाजपा प्रदेश भर में विकास पर्व मना रही है. प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से जनमानस को रूबरू करवाने के लिए आयोजन जारी है. सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए भूमिपूजन व लोकार्पण का क्रम भी जारी हैं. इसी क्रम में बालाघाट जिले के परसवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत फतेपुर अंतर्गत ग्राम दलवाड़ा में विकास पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे मौजूद रहे, जिन्होने 59 लाख 50 हजार रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया.

भवनों का भूमिपूजन :भूमिपूजन व लोकार्पण आयोजन के दौरान कावरे ने उकवा, सिंघई व खुरमुण्डी में मनरेगा से बनाए जाने वाले सीएलएफ भवन का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 12 लाख रुपये प्रति भवन है. इसी प्रकार फतेपुर में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया. इसी के साथ ग्राम जागपुरटोला के 9 लाख की लागत से बने आगंनवाड़ी भवन तथा ग्राम दलवाड़ा में बने 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने आगंनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री कावरे ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया.

कोई पात्र व्यक्ति वंचित न रहे :कावरे ने उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार की योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, यह हम सबकी जिम्मेदारी है. पंच-सरपंच, जनपद सदस्य सहित सभी स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भी जिम्मेदारी है कि पात्र लोगों को शासन की योजना का लाभ दिलाएं. सरकार द्वारा किए गए विकास कार्यों को आमजन तक पहुंचाने तथा नए कार्यों की शुरूआत को लेकर यह आयोजन जारी है. इस दौरान उनका कहना था कि सरकार द्वारा किए गए कार्यों से क्षेत्र में विकास देखने मिल रहा है.

ये खबरें भी पढ़ें...

ये लोग मौजूद रहे :इस दौरान परसवाड़ा जनपद अध्यक्ष समलसिंह धुर्वे, उपाध्यक्ष कांति राहांगडाले, मण्डल अध्यक्ष योगेश शरणागत, रामेश्वर कटरे, तुलसीराम बघेल, शिवदयाल एड़े, मोहबलसिंह उईके, तेजाराम बोरीकर, महेन्द्र तिवारी, कमलेश सेलोकर, लुवेन्द्र गौतम, रंजीत भलावी, सरपंच श्रीमति समिता भलावी, श्रीमति कविता बोरीकर, श्रीमति शिवानी तिल्लासी, श्रीमति चित्रवती नंदा सहित पार्टी के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अमला सहित ग्रामीणजन उपस्थित रहे.

Last Updated : Jul 22, 2023, 1:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details