बालाघाट।भाजपा प्रदेश भर में विकास पर्व मना रही है. प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों से जनमानस को रूबरू करवाने के लिए आयोजन जारी है. सरकार की तमाम योजनाओं की जानकारी साझा करते हुए भूमिपूजन व लोकार्पण का क्रम भी जारी हैं. इसी क्रम में बालाघाट जिले के परसवाड़ा जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत फतेपुर अंतर्गत ग्राम दलवाड़ा में विकास पर्व का आयोजन किया गया. इस दौरान आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे मौजूद रहे, जिन्होने 59 लाख 50 हजार रुपये की लागत के कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण किया.
भवनों का भूमिपूजन :भूमिपूजन व लोकार्पण आयोजन के दौरान कावरे ने उकवा, सिंघई व खुरमुण्डी में मनरेगा से बनाए जाने वाले सीएलएफ भवन का भूमिपूजन किया, जिसकी लागत 12 लाख रुपये प्रति भवन है. इसी प्रकार फतेपुर में 5 लाख रुपये की लागत से बनने वाले उचित मूल्य दुकान के भवन निर्माण का भूमिपूजन किया. इसी के साथ ग्राम जागपुरटोला के 9 लाख की लागत से बने आगंनवाड़ी भवन तथा ग्राम दलवाड़ा में बने 9 लाख 50 हजार रुपये की लागत से बने आगंनबाड़ी भवन का लोकार्पण किया. कार्यक्रम के दौरान मंत्री कावरे ने स्कूल परिसर में पौधरोपण भी किया.