बालाघाट। बागेश्वर धाम के पीठाधीश पंडित धीरेंद्र शास्त्री जिले के दो दिवसीय दौरे पर रहने वाले हैं. इस दौरान वह आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में वनवासी राम कथा करेंगे. इस कथा का आयोजन 23 व 24 मई को होना है, जिसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है. बता दें बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम भादूकोटा में उनकी यह वनवासी कथा होगी.
मंत्री ने तैयारियों का लिया जायजाःसोमवार को प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री व परसवाड़ा क्षेत्र के विधायक रामकिशोर कावरे ने कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा सहित तमाम अधिकारियों की उपस्थिति में स्थल का निरीक्षण कर तैयारी का जायजा लिया. साथ ही कार्यक्रम कथा स्थल, भोजन पंडाल, पार्किंग व्यवस्था सहित तमाम व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इस संबंध में आयुष मंत्री रामकिशोर कावरे ने बताया कि पंडित धीरेंद्र शास्त्री का वनवासी कथा के लिए आगमन होने जा रहा है, जिसमें लाखों लोगों के पहुंचने की संभावना है. इसी को लेकर वृहद स्तर पर श्रद्धालुओं के भोजन, पानी सहित अन्य व्यवस्थाओं का इंतजाम किया जा रहा है.