बालाघाट।जिले में आरोपियों के खिलाफ सख्ती के साथ कार्रवाई की जा रही है. जिस जमीन पर अवैध कब्जे कर निर्माण कर लिया गया है उसे जमींदोज किया जा रहा है. इसी कड़ी में पिछले दिनों लूट के एक मामले के आरोपी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे की ओर से शासकीय भूमि पर किए गए अतिक्रमण को बीते दिन देर शाम को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त किया गया. बताया जा रहा है कि 10 मार्च को प्रशासनिक अमले की टीम ने योगेश नगपुरे के आवास पर पहुंचकर नापजोख की थी. इसके बाद शनिवार यानी 11 मार्च की शाम गोंदिया रोड पर बने लूट के मामले में जेल में बंद पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे के एक ढाबे को प्रशासनिक अमले ने जमींदोज कर दिया.
ढाबे को हटाने के लिए भेजे थे नोटिसः बताया जाता है कि पूर्व में ही शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए ढाबे को हटाने के लिए तहसीलदार न्यायायल में प्रकरण पंजीबद्ध था, जिस पर आरोपी और अतिक्रमणकारी पप्पू उर्फ भुवनेश्वर नगपुरे को नोटिस भी दिए गए थे, जिसके आधार पर शनिवार की शाम जिला प्रशासनिक अमला अतिक्रमण स्थल पर पहुंचा और महज कुछ ही मिनटों में उक्त अतिक्रमण को जमींदोज कर दिया.