बालाघाट।बालाघाट जिले में लाल आतंक का साया अब भी बरकरार है. इसकी पुष्टि लगातार छुटपुट वारदातों से हो रही है. हालांकि बीते दिनों हुए एनकाउंटर के बाद पुलिस ने नक्सलियों की कमर तोड़ कर रख दी है. इसके बाद भी नक्सलियों द्वारा समय-समय पर छोटी- मोटी वारदातों को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति का एहसास कराया जा रहा है. जबकि पुलिस की सक्रियता और जवानों की मुस्तैदी के कारण नक्सली अपने नापाक मंसूबों पर कामयाब नहीं हो पा रहे हैं.
सर्चिंग के दौरान हुई मुठभेड़ :बालाघाट में एक बार फिर हॉक फोर्स और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आ रही हैं. हालांकि इस मुठभेड़ में किसी के भी हताहत होने की जानकारी नही है. लांजी क्षेत्र के देवरबेली चौकी अंतर्गत मलकुआ और राशिमेटा के जंगलों के बीच हॉक फोर्स की टीम द्वारा एरिया डोमिनेशन व सर्चिंग की जा रही थी. इसी बीच मलाजखंड दलम के 10 से 12 नक्सलियों ने सर्चिंग टीम पर हमला कर फायरिंग शुरू कर दी गई. जवाब में हॉक फोर्स की तरफ से भी 10 से 12 राउंड फायरिंग की गई.