मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Naxalite anniversary बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी, पुलिस ने शुरू की कॉबिंग

उकवा बैहर रोड व सोनगुड्डा चौकी क्षेत्र में नक्सलियों ने फिर से अपनी उपस्थिति दर्ज करानी शुरू कर दी है. वह बैनर पोस्टर लगाकर अपना स्थापना दिवस मना रहे हैं. इसके साथ ही उन्होंने ग्रामीणों पर भी दबाव डाला है कि वह उनके इस कार्यक्रम में सहयोग करें. इसकी जानकारी मिलने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. उसने जंगली इलाकों में काम्बिंग शुरू कर दी है. ग्रामीणों में भय की वजह से नक्सलियों की सही लोकेशन की जानकारी नहीं मिल पा रही है. (MP Balaghat Naxalite anniversary) (MP Balaghat police started cobbing)

MP Balaghat Naxalite anniversary
बालाघाट बैनर पोस्टर लगाकर नक्सलियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी

By

Published : Sep 21, 2022, 6:46 PM IST

Updated : Sep 21, 2022, 7:59 PM IST

बालाघाट।बालाघाट जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में नक्सली संगठन वर्षगांठ मनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं. नक्सली बैनर बांधकर पर्चे फेंक अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं. बुधवार 21 सितंबर को अपने स्थापना की वर्षगांठ मना रहे है. इसी कड़ी में एक बार फिर नक्सलियों द्वारा उकवा बैहर रोड व सोनगुड्डा चौकी क्षेत्र में अपनी आमद दर्ज करायी है. भाकपा माओवादी संगठन की वर्षगांठ गांव में मनाने की बात ग्रामीणों से की गई है. (MP Balaghat Naxalites registered their presence)

बालाघाट पुलिस ने शुरू की कॉबिंग

MP में 'लाल सलाम' पर नकेल, 3 साल में मारे गए सात नक्सली

पुलिस ने अभियान तेज कियाः पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिया गया है. इस मामले को लेकर एसपी समीर सौरभ ने भी पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि नक्सली लगातार वर्षगांठ के नाम पर ग्रामीणों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है. पुलिस नक्सलियों के इन मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना चाह रही है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों द्वारा बांधे गए बैनर व पर्चेों को जब्त कर लिया गया है. नक्सलियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. वहीं जंगल में जवानों के द्वारा सर्चिंग की जा रही है. पुलिस ने लगातार नक्सलियों का एनकाउंटर कर उनकी कमर तोड़ दी है. वहीं ग्रामीणों के बीच लगातार संवाद बनाए जाने से ग्रामीण भी नक्सलियों का साथ नहीं दे रहे है. जिसके चलते ही नक्सली इस तरह की हरकतों को अंजाम देकर ग्रामीणों को बरगलाने का प्रयास कर रहे है. लेकिन नक्सल प्रभावित ग्रामीण अंचलों में निवासरत लोगों में भय का माहौल व्याप्त है. जिसको लेकर वे नक्सली मूवमेंट के बारे में कुछ भी बता पाने, या कह पाने से कतरा रहे हैं. (MP Balaghat police started cobbing Naxalite) (MP Balaghat police started cobbing)

Last Updated : Sep 21, 2022, 7:59 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details