मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Crime News: बालाघाट में सनकी बेटे ने मां-बाप को उतारा मौत के घाट, ग्वालियर में खूनी संघर्ष - एमपी न्यूज

बालाघाट में रिश्तों को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक बेटे ने अपने ही मां-बाप पर जानलेवा हमला किया. वहीं ग्वालियर में दो परिवार में खूनी संघर्ष हो गया. (MP Crime News)

MP Crime News
बालाघाट क्राइम न्यूज

By

Published : Jun 15, 2023, 3:03 PM IST

बालाघाट। जिले के हट्टा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुनई से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जहा बीती रात मानसिक संतुलन खो चुके एक बेटे ने मामूली सी बात पर अपने मां-बाप पर कुदाली से हमला कर मौत के घाट उतार दिया. इस घटना में पिता की मौके पर ही मौत हो गयी, तो वहीं घायल मां ने देर रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं ग्वालियर में भी इसी तरह का खूनी संघर्ष सामने आया है. जहां चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम दुब्बार में परिवार के दो भाइयों में बुधवार की रात खूनी संघर्ष हो गया. (Gwalior Crime News)

बालाघाट में बेटे ने मां-बाप पर किया हमला:बताया जा रहा है मृतक दंपति का बेटा सरोज मेश्राम गांव की एक महिला के साथ सब्जी बेचने का काम करता है. शाम को जब वह घर लौटा तो उसका माता-पिता के साथ विवाद हो गया. जिससे आक्रोशित होकर बेटे ने पहले अपने मां-बाप को एक कमरे मे बंद कर दिया. फिर उसके बाद कुदाली से दनादन वार कर माता-पिता को घायल कर दिया. जहां पिता की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं मां ने जिला अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. बहरहाल डबल मर्डर को अंजाम देने वाले आरोपी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में विवेचना शुरू कर दी है. (Balaghat Murder News)

बेटे ने मां बाप को मारा

यहां पढ़ें

ग्वालियर में खूनी संघर्ष: ग्वालियर के चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम दुब्बार में पानी के लिए परिवार के दो भाइयों में बुधवार की रात खूनी संघर्ष की खबर है. बताया जा रहा है कि इस खूनी संघर्ष में पिता शेख बाबू उम्र 45 वर्ष व उसका बेटा आबिद उम्र 18 वर्ष के सिर पर टांगी से हमला हुआ. जहां वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद दोनों को प्राथमिक इलाज कर जबलपुर रेफर किया गया है. इसके अलावा शेख बाबू की बेटी अनीसा बी उम्र 17 वर्ष, पत्नी जमीला बी उम्र 35 व माता मरियम बी भी हथियारों की चोट से चोटिल हुए हैं. जिन्हें फिलहाल जिला अस्पताल में एडमिट कर इलाज किया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो इस खूनी संघर्ष में घायल शेख बाबू का भाई शेख सब्बीर और उसके परिवार का हाथ है. फिलहाल घटना के बाद पुलिस पूरे मामले पर प्रकरण कायम कर तफ्तीश में जुट गई है. परिवार की माने तो इस हमले में पीड़ित बाप शेख बाबू और उसका बेटा आबिद गम्भीर रूप से घायल है. जो हमले के बाद से ही जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे है. बताया जाता है कि दोनों भाइयों के घर के बीच एक कुंआ है. बुधवार को नल में पानी न आने की वजह से पीड़ित परिवार निस्तार आदि के लिए कुंए के पानी उपयोग करना चाह रहे थे, इसी को लेकर दोनो भाइयों में पहले तो विवाद हुआ बाद में टांगी आदि दूसरे हथियारों से खूनी संघर्ष होना बताया जा रहा है. (Gwalior Crime news)

ABOUT THE AUTHOR

...view details