बालाघाट।प्रदेश के आयुष एवं जल संसाधन राज्यमंत्री ने बालाघाट के परसवाड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान स्थानीय पत्रकारों से चर्चा करते हुए राहुल गांधी पर निशाना साधा. भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के बारे में मुझसे कमेंट मत लो, वह क्या जोड़ना चाहते हैं, पता नहीं. उन्हें तो किलो और लीटर में ही समझ नहीं है. इसीलिए अपना गांव, अपना जिला, अपना प्रदेश, अपनी संस्कृति समझ में तो आ जाए पहले.
बीजेपी को सत्ता का लालच नहीं :राहुल गांधी आटे को लीटर में तौलना चाहते हैं, ऐसा हो सकता है? अब उनके बारे मैं क्या बोलूं , वह जहां जाते हैं अपनी पार्टी और संगठन का सत्यानाश करके आते हैं. हमारे लिए तो फायदा ही है. वह जितना सत्यानाश करेंगे, लोग उतना ही हमारी विचारधारा से जुड़ते जाएंगे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा पद और पावर की लालसा को लेकर काम नहीं करती.