बालाघाट। कहते हैं प्यार में इंसान कुछ भी कर गुजरने को तैयार हो जाता है और प्यार पहली नजर का हो तो सारी हदों को पार करने की दीवानगी सर चढ़कर बोलने लगती है. ऐसे ही प्यार में पागल एक आशिक ने अपनी दीवानगी की सारी हदें पार कर दी. मामला बालाघाट जिले के लांजी से सामने आया है. जहां युवक ने अपने साथियों के सहयोग से कॉलेज जा रही छात्रा का फिल्मी स्टाइल में अपहरण कर लिया. आशिक ने पहले योजना बनाई और अपने साथियों के साथ बोलेरो कार लेकर पहुंचा, जब छात्रा कॉलेज जा रही थी तभी उसका रास्ते से ही अपहरण कर लिया. छात्रा चिल्लाती रही, रोती रहीं, पर युवक नहीं माने और उसे अपहरण कर महाराष्ट्र की ओर ले भागे. अपहरण की घटना देख लोगों ने कॉलेज प्राचार्य व पुलिस को जानकारी दी. महाराष्ट्र की रावणवाडी पुलिस ने युवती को दस्तयाब कर आरोपियों को गिरफ्तार किया और लांजी पुलिस को सौंप दिया. जहां से पुलिस ने आरोपियों पर अग्रिम कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया.
सलाखों के पीछे पहुंचे आरोपी: जानकारी के अनुसार, शासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य सोनवाने ने छात्रा के पिता को फोन के जरिए बताया कि उनकी बेटी का कॉलेज के सामने से अपहरण कर लिया गया है. जिसके बाद छात्रा के पिता लांजी थाने पहुंचे और आरोपी नितिन मुरकुटे के विरूद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया. तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने अपहृत छात्रा की पतासाजी के लिये टीम भेजी गई और महाराष्ट्र पुलिस को भी सूचित किया. महाराष्ट्र के गोंदिया जिले की रावणवाडी पुलिस ने छात्रा को दस्तयाब कर उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया. इधर पुलिस ने मुख्य आरोपी नितिन मुरकुटे सहित अन्य 4 साथियों पर आईपीसी धारा 341, 354, 354डी, 323, 506, 365, 366, 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया. न्यायालय में प्रस्तुत कर सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.