बालाघाट।लामता थाना अंतर्गत ग्राम मोरिया में मवेशी चराने गए 3 बालकों की दर्दनाक मृत्यु हो गई, हादसे से ग्रामीण सकते में है. जानकारी के मुताबिक कुछ ही समय में रेत के उत्खनन के कारण लगभग 6 फिट का तालाब जैसा गड्ढा बन गया है, रेत के उत्खनन से फायदा कमाने वाले ने ये कभी नहीं सोचा होगा कि उनकी करनी का भुगतान 3 बालकों की मृत्यु को अंजाम देगा और 3 घरों के चिराग उनकी करनी की बलि चढ़ जाएंगे. Balaghat illegal Sand Mine
न्याय दिलाने में साथ रहेंगे विधायक:रेत के उत्खनन में बच्चों की मौत की खबर सुनते ही पूर्व विधायक माननीय मधुभागत ग्राम मोरिया पहुंचे, जहां उन्होंने मृतकों के परिवारजनों से मुलाकात कर सांत्वना दी. इसके साथ ही विधायक ने परिवारजनों को आस्वासन दिया कि "जो लोग भी उत्खनन में शामिल थे, जिसके कारण आज इतना बड़ा हादसा हुआ. उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी, विभागों को भी इस बात का जवाब देना होगा और इस सब में मैं आपके साथ रहूंगा."