मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Oct 17, 2022, 7:47 AM IST

Updated : Oct 17, 2022, 8:11 AM IST

ETV Bharat / state

Balaghat: पति कर रहा था दूसरी शादी, तभी मंडप तक पहुंचकर पत्नी ने बिगाड़ दिया खेल, जमकर की धुनाई

बालाघाट में एक युवक पहली पत्नी को तलाक दिये बिना दूसरी शादी करने जा रहा था. लेकिन तभी उसकी पहली पत्नी ने मंडप तक पहुंचकर उसका सारा खेल बिगाड़ दिया. महिला और उसके परिजनों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. महिला के अनुसार ससुराल पक्ष के लोग 2 लाख रुपये दहेज में देने की मांग करते थे, डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. तंग आकर महिला ने पति के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है. (Wife beat up husband in Balaghat) (wife stopped husband marriage in Balaghat) (Ruckus In Mandap in Balaghat)

Wife beat up husband in Balaghat
पत्नी ने रुकवाई पति की शादी

बालाघाट। वारासिवनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 1 स्थित बौद्ध विहार में उस समय अफरा तफरी का माहौल हो गया जब एक युवक की उसकी पत्नी ने धुनाई कर दी. दरअसल युवक दूसरी शादी कर रहा था, लेकिन अचानक ही युवक की पहली पत्नी अपने परिजनों के साथ वहां पहुंच गई, पति की शादी को देखकर महिला और उसके परिजनों का पारा सातवें आसमान में चढ़ गया, फिर क्या था, पत्नी सहित परिजनों ने पहले तो युवक की जमकर धुनाई की, उसके बाद पुलिस को सौंप दिया.

पत्नी ने पति की दूसरी शादी रुकवाई

पति के खिलाफ दर्ज करवा चुकी है मुकदमा:मामले की जानकारी देते हुए युवक की पहली पत्नी रूपा भोतेकर ने बताया कि 26 नवंबर 2020 को किरनापुर बेलगांव निवासी सुनील भोतेकर के साथ रीति रिवाज के साथ विवाह हुआ था. शादी के बाद से लगातार उनके पति सहित ससुराल पक्ष के लोग 2 लाख रुपये दहेज में देने की मांग करते थे, डिमांड पूरी नहीं होने पर उसके साथ मारपीट की जाती थी. तंग आकर महिला ने पति सुनील भोतेकर के खिलाफ दहेज प्रताड़ना और घरेलु हिंसा की शिकायत दर्ज करवाई थी, जो न्यायालय में विचाराधीन है.

पत्नी ने रुकवाई पति की शादी

पति कर रहा था दूसरी शादी, इसी दौरान पहुंच गई पत्नी, हंगामा कर रुकवा दी, FIR दर्ज

विवाह स्थल पर पहुंच गई पहली पत्नी: महिला को जब पता चला कि उसका पति सुनील खैरलांजी क्षेत्र के कच्चेखनी निवासी नीतू से दूसरी शादी करने जा रहा है तो महिला परिजों के साथ वहां पहुंच गई, और पुलिस को जानकारी दी. सुनील भोतेकर का दूसरा विवाह करवा रहे कैलाश मेश्राम की माने तो वह समाजिक रीति रिवाजों के तहत विवाह संपन्न कराते हैं. ग्राम वारा से एक व्यक्ति का फोन आया कि 16 अक्टूबर को एक विवाह करना है, जिसके बाद वह विवाह कार्य संपन्न करा रहे थे. उनको यह जानकारी नहीं थी कि युवक का तलाक नहीं हुआ है और उसकी एक पुत्री भी है.
(Wife beat up husband in Balaghat) (wife stopped husband marriage in Balaghat) (Ruckus In Mandap in Balaghat)

Last Updated : Oct 17, 2022, 8:11 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details