मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बालाघाट हॉकफोर्स लाखों की इनामी 2 महिला नक्सलियों को किया ढेर, CM ने दी बधाई

बालाघाट हॉकफोर्स ने नक्सलियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 2 इनामी महिला नक्सलियों को मार गिराया. टीम और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में करीब 400 राउंड फायरिंग हुई. हॉकफोर्स की कार्रवाई पर सीएम ने बधाई दी है.

balaghat hawkforce took major action on Naxalites
बालाघाट हॉकफोर्स ने महिला नक्सलियों को किया ढेर

By

Published : Apr 22, 2023, 10:58 PM IST

बालाघाट हॉकफोर्स ने महिला नक्सलियों को किया ढेर

बालाघाट। हॉकफोर्स को एक बड़ी सफलता मिली हैं. बालाघाट हॉकफोर्स ने गढ़ी थाना क्षेत्र के कंदला के जंगल में मुठभेड़ में 2 महिला नक्सलियों को ढेर कर दिया. जिनके ऊपर 14-14 लाख रुपए का इनाम तीन राज्यों महाराष्ट्र, छग और मध्यप्रदेश में था. इन दोनों नक्सलियों के शव को बरामद कर लिया गया है और बालाघाट की मर्चुरी में परिजनो के इंतजार के लिए सुरक्षित रखवाया गया है.

मुठभेड़ 400 राउंड हुई फायरिंग: इस संबंध में पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह ने बताया कि हॉकफोर्स को नक्सलियों के संबंध में इनपुट मिला था कि 20 से 22 की संख्या में नक्सली गढ़ी क्षेत्र के गांव कंदला में आए हुए हैं. जिस पर 2 अलग-अलग टीम को रवाना किया गया था और शनिवार तड़के लगभग 3 बजे जवानों के साथ नक्सलियों की मुठभेड़ हुई. नक्सलियों ने जवानों को निशाना बनाते हुये फायरिंग की. बचाव में जवानों ने फायरिंग की और 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया गया. मौके पर लगभग 400 राउंड फायरिंग हुई, जिसमें नक्सलियों की ओर से 250 और हॉकफोर्स की ओर से 150 राऊंड फायरिंग हुई. मारे गए दोनों नक्सलियेां के शव बरामद कर शव को बालाघाट मुख्यालय मर्चुरी में सुरक्षित रखवाने के लिए भेज दिया गया हैं.

कई राज्यों में दहशत: मुठभेड़ में जिन दो महिला नक्सलियों को मार गिराया गया हैं उसमें महिला नक्सली सुनीता एसीएम कान्हा भोरमदेव एरिया कमांडर, टाडा दलम में रही है. वर्तमान में वह विस्तार दलम में काम कर रही थी. जो छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले की ग्राम नागराम की रहने वाली है. जिसके ऊपर 15 अपराध दर्ज है. महिला नक्सली सरिता एसीएम खटिया मोचा, नक्सली कबीर के साथ गार्ड के रूप में काम कर रही थी. वर्तमान में विस्तार दलम में आ गई थी. जो छग के सुकमा के जोनागुडेम की रहने वाली है और इसके खिलाफ कुल 11 अपराध दर्ज हैं.

Also Read

3 राज्यों में लाखों का इनाम: इन दोनों नक्सलियों पर मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र में कुल 14-14 लाख रुपए का इनाम घोषित है. इस मुठभेड़ के पश्चात भारी मात्रा में नक्सली असलहा, दो रायफल्स, खाली खोके, खानपान की रसद सामग्री सहित अन्य बरामद किए गए हैं. पुलिस महानिरीक्षक सजंय सिंह ने इस कार्रवाई को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी सफलता बताते हुए कहा कि नक्सलियों को लेकर हमारा नेटवर्क अधिक मजबूत हैं. जिसके कारण हमें सफलता दर सफलता मिल रही है. इस मुठभेड़ के पश्चात सर्चिंग ऑपरेशन बढ़ा दिया गया हैं. अलग-अलग सर्चिंग पार्टी हॉकफोर्स, सीआरपीएफ और जिला पुलिस के लगभग 250 जवानों को जंगल में उतारा गया हैं.

सीएम ने दी बधाई:प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने बालाघाट में मुठभेड़ के दौरान दो महिला नक्सलियों को मार गिराने पर जवानों को बधाई देते हुए उनका हौसलाअफजाई किया है. इसके अलावा छत्तीसगढ़ व महाराष्ट्र राज्य की पुलिस के साथ समन्वय बनाकर अग्रिम रणनीति पर भी कार्य किया जा रहा है. इस दौरान आईजी ने मुठभेड़ करने वाले जवानों को शाबाशी देकर हौसला बढ़ाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details