बालाघाट।मध्यप्रदेश में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बीच बालाघाट में हाक फोर्स को एक बड़ी सफलता मिली है. रविवार को मुठभेड़ में एक नक्सली मार गिराया गया, जबकि कई अन्य नक्सलियों के घायल होने की संभावना है. रविवार तड़के को पुलिस नक्सल की मुठभेड़ में एक 12 लाख रुपए का ईनामी नक्सली ढ़ेर हो गया है(Balaghat encounter between police and naxalites). इसकी पुष्टी पुलिस विभाग ने की है. पुलिस ने बताया कि हर्राटोला के जंगल में सर्च आपरेशन जारी है. इस मामले पर सीएम शिवराज ने ट्वीट कर कहा, "मैं हॉक फोर्स के जवानों का इस सफलता के लिए हृदय से अभिनंदन करता हूं. मुझे और संपूर्ण मध्यप्रदेश को आप पर गर्व है."
1 नक्सली ढ़ेर: अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय डाबर ने बताया कि, यह मुठभेड़ जिले के रूपझार थाना के अंतर्गत ग्राम हराटोला के जंगल में हुई. पुलिस को अभी तक 1 नक्सली का शव मिला है. इसमें और भी नक्सलियों के घायल होने की संभावना है, जंगल में तलाश जारी है. एनकाउंटर में मारे गए नक्सली का नाम रूपेश है, जिस पर मध्यप्रदेश सहित अन्य राज्यों में 12 लाख का ईनाम घोषित था(Balaghat 12 lakh inami naxalite died). यह कान्हा भैरम देव दलम के सक्रिय नक्सली कबीर का गार्ड था. मौके पर पुलिस फोर्स सर्चिंग कर रही है.