बालघाट। जिले में भी कोरोना वायरस पर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है, तो वहीं जनप्रतिनिधि भी लगातार जिले की व्यस्थाओं पर नजर बनाए हैं. पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक गौरीशंकर बिसेन ने जिला अस्पताल का जायजा लेते हुए स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर डॉक्टर्स के साथ मीटिंग की.
जिले की मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आरसी पनिका ने बताया कि, कोरोना के संदिग्ध मरीजों को भर्ती करने के लिए अलग से आईसोलेशन वार्ड बनाया गया. जिसमें 54 बेड की व्यवस्था की गई है. अगर कुछ स्थितियां बनी तो जिले के सभी निजी अस्पतालों एवं होटलों को अधिग्रहित कर लिया जाएगा. जबकि छात्रावास और रेंजर्स कॉलेज भी चिन्हिंत किए गए हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों का उपचार करने वाले डाक्टर्स एवं स्टाफ के लिए 350 पीपीई किट जिला चिकित्सालय बालाघाट में आ गई है.