बालाघाट। जिले के रामपायली थाना क्षेत्र में किराना व्यापारी से लूट का मामला सामने आया है. नवेगांव के समीप उगाही करके आ रहे वारासिवनी दो लोगों पर पर अज्ञात बाइक सवार तीन लोगों ने लाठी डंडों से हमला कर दिया. और पीड़ितों के पास बैग में रखे लगभग 5 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए, लुटेरों के हमले से पीड़ित शुभम के सिर में गंभीर चोंट आई है उसका साथी सतीश को पैर में मामूली जख्मी हुआ है. घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने दोनों घायलों को शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में भर्ती करवाया. जहां पर शुभम चिमनानी की गंभीर स्थिति को देखते हुए गोंदिया भेज दिया गया है. सतीश का इलाज शासकीय चिकित्सालय में चल रहा हैं. (balaghat crime news)
Balaghat Robbery Case:बालाघाट में व्यापारी से लाखों की लूट, जानलेवा हमला कर फरार हुए आरोपी - बालाघाट क्राइम न्यूज
बालाघाट में किराना व्यापारी से लूट हो गई. वसूली कर लौट रहे व्यापारियों पर तीन लूटेरों ने नवेगांव के पास लाठी से हमला कर दिया और रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय राहगीरों ने दोनों घायलों को शासकीय चिकित्सालय वारासिवनी में भर्ती करवाया है. पुलिस ने पीड़ित के बयान दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की छानबीन करने में जुट गई हैं. (balaghat crime news) (robbers attack on merchant in balaghat) (balaghat robbery case)
Narmadapuram Loot Case: चोरों ने किसान को बनाया निशाना, एक्टिवा की डिग्गी में रखे लाखों रुपये उड़ाए
लुटेरों के हौंसले बुलंद:जानकारी मुताबिक घायल सतीश पंचेश्वर किराना व्यापारी के यहां मुनीम का काम कर करता है. रविवार को सतीश अपने मालिक शुभम चिमनानी के साथ वसूली करने व सामानों का आर्डर लेने गया हुआ था. दोनों वसूली करके शाम के वक्त वारासिवनी लौट रहे थे. इसी दौरान नवेगांव के पास तालाब के समीप बाइक सवार तीन हमलावरों ने उनकी बाइक रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया. रुपयों से भरा बैग से रुपए छीन कर फरार हो गए. पुलिस ने सतीश के बयान दर्ज कर अज्ञात हमलावरों की छानबीन करने में जुट गई हैं. बालाघाट में दो दिनों में दूशरी बड़ी लूट है, लेकिन किसी भी घटना के आरोपी अब तक पुलिस के गिरफ्त में नही आए हैं. (robbers attack on merchant in balaghat) (balaghat robbery case)