मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CM कमलनाथ ने किया विशाल जनसभा को संबोधित, कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मांगे वोट - जनसभा

बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में सीएम कमलनाथ सभा करने के लिए चंगोटोला पहुंचे. यहां सीएम ने पीएम मोदी और शिवराज सिंह पर जमकर निशाना साधा.

कमलनाथ ने किया विशाल जनसभा को संबोधित

By

Published : Apr 25, 2019, 9:33 AM IST

बालाघाट| बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी मधु भगत के समर्थन में सीएम कमलनाथ ने चंगोटोला में विशाल जनसभा को संबोधित किया. बालाघाट जिले में मुख्यमंत्री की ये तीसरी जनसभा रही. यहां सीएम ने विशाल जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की है. माना जा रहा है कि बालाघाट-सिवनी लोकसभा सीट को वे अपनी प्रतिष्ठा से जोड़कर देख रहे हैं.

चंगोटोला में सभा शुरू होते ही कमलनाथ ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा. कमलनाथ ने कहा कि कहां गया अच्छे दिन का वादा ? आखिर कब आएंगे लोगों के अच्छे दिन? वहीं सीएम ने चुटकी लेते हुए कहा कि बीते पांच सालों में लोगों के अच्छे दिन तो नहीं आए, लेकिन अब भाजपा के सत्ता से जाने के दिन जरूर आ गए हैं. इस दौरान कमलनाथ ने पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अभी मुझे महज 100 दिन हुए हैं, जिनमें 75 दिन काम कर पाया. मेरे 75 दिन और बीजेपी के 15 साल का अनुमान लगा लिया जाए कि किसने कितना काम किया.

सीएम कमलनाथ ने बीजेपी पर आरोप लगाए हैं कि कर्ज माफी को लेकर भाजपा किसानों को गुमराह कर रही है, जबकि हमने पहले ही घोषणा कर दी है कि न सिर्फ बकायादारों का कर्ज माफ होगा, बल्कि सभी किसानों का दो लाख तक का कर्ज माफ किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसे लेकर काम शुरू भी कर दिया गया है, लेकिन आदर्श आचार संहिता के चलते काम अवरुद्ध हो गया है. वहीं सीएम ने एक बार फिर किसानों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जैसे ही चुनाव खत्म होंगे कर्जमाफी पर फिर से काम शुरू हो जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details