बालाघाट। भाजपा आगामी चुनाव को लेकर पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है. मध्यप्रदेश में जिस तरह से बड़े नेताओं का दौरा देखने मिल रहा है. इससे साफ जाहिर होता है कि इस बार यहां पर चुनाव हाईटेक होने वाले हैं. बहरहाल एमपी चुनाव को लेकर अब भाजपा कमर कस चुकी है. लगातार कार्यकर्ताओं से बैठक, परिचर्चा तथा विभिन्न आयोजनों के साथ उनमे जोश भरने का कार्य किया जा रहा है. ऐसा ही कुछ नाजार बालाघाट में भी देखने मिला. जहां आयुष मंत्री एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कांवरे ने टिफिन बैठक की.
आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा में टिफिन बैठक: बालाघाट जिले के आदिवासी बाहुल्य परसवाड़ा क्षेत्र में टिफिन बैठक का आयोजन किया जा रहा है. जगह-जगह पर टिफिन बैठक कर कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयार किया जा रहा है. इसी क्रम में प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री एवं जल संसाधन राज्यमंत्री रामकिशोर कावरे की उपस्थिति में विधानसभा क्षेत्र परसवाड़ा के भाजपा मंडल लामता में टिफिन बैठक संपन्न हुई. टिफिन बैठक में मंडल अंतर्गत शक्ति केंद्र एवं मतदान केंद्र के पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे. बैठक के दौरान उपस्थित पदाधिकारी अपने घर से टिफिन लाए, जहां उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठकर आपस में मिल बांटकर स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लिया. मंत्री कावरे एवं अन्य पदाधिकारियों ने आवश्यक कामकाजी संवाद भी किया. एक दूसरे से कई सुझाव साझा किए.