बालाघाट। बालाघाट में लॉकडाउन का पालन सख्ती से कराया जा रहा है. जहां अभी तक एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने नहीं आया है. लोगों को सुरक्षित रखने के लिए जिले के चार जगहों पर ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जिससे कि सभी लोग खुद को सेनिटाइज कर संक्रमण से बच सकें.
बालाघाट में चार जगहों पर लगाई गई ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन, लोग कर सकेंगे खुद को सेनिटाइज
बालाघाट में चार जगहों पर ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन लगाई गई है. जहां अब कर्मचारियों के साथ ही आमजन भी खुद को सेनिटाइज कर पाएंगे.
बालाघाट में चार जगहों पर लगाई गई ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन
ऑटोमेटिक सेनिटाइजर मशीन बालाघाट में जिला अस्पताल, कलेक्ट्रेट, पुलिस लाइन और केशर प्लाजा कॉम्प्लेक्स में लगाई गई है. अब जिला अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के साथ-साथ आम लोग भी सेनिटाइज होने के बाद ही जिला अस्पताल में प्रवेश कर सकेंगे. साथ ही अन्य स्थानों पर ही आमजन के साथ ही विभाग के कर्मचारियों को सेनिटाइज किया जाएगा.