बालाघाट।बालाघाट जिले में कई वर्षों से अवैध ईंट-भट्टों का कारोबार धड़ल्ले से चल रहा है. भट्टे में ईंधन के लिए लकड़ी जंगलों से चोरी की जाती है. जिले के आला अधिकारियों द्वारा अवैध ईंट-भट्टा संचालकों पर शिकंजा नहीं कसे जाने के कारण ईंट व्यवसाय के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. वहीं जब निचले स्तर के कर्मचारी कार्रवाई करने जाते हैं तो उन पर जानलेवा हमला हो जाता है.
वन विभाग के कर्मचारी पर हमला
ऐसा ही एक मामला बालाघाट जिले के वनांचल क्षेत्र में घटित हुआ है. मुखबिर की सूचना पर सोमवार रात को लगभग 11 बजे वन व्रत मोहगांव की टीम लोरा निवासी भानू धुर्वे के अवैध ईंट भट्टे पर दबिश देने पहुंची. तभी बौखलाए ईंट कारोबारी एवं उनके सहयोगियों ने वन विभाग के कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया.