मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सहायक वन परियोजना क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक को मिला राज्य वन्यप्राणी संरक्षण पुरुस्कार - Honored for outstanding work

सहायक क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक को भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह 2020 के समापन समारोह में प्रशस्ति पत्र और 50 हजार का चेक देकर सम्मानित किया गया है.

Assistant Forest Project Kshetrapal Govind Wasnik awarded with State Wildlife Conservation Award
सहायक वन परियोजना क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक को, राज्य वन्यप्राणी संरक्षण पुरुस्कार से किया गया सम्मानित

By

Published : Oct 10, 2020, 7:20 PM IST

बालाघाट। वन विकास परियोजना लामता अंतर्गत परियोजना परिक्षेत्र वारासिवनी में पदस्थ, सहायक क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक को वन्यप्राणी अपराध अन्वेषण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए वन विभाग ने साल 2019 के लिए राज्य स्तरीय वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार से पुरस्कृत किया था. वहीं राजधानी भोपाल स्थित वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में राज्य स्तरीय वन्य प्राणी सप्ताह 2020 के समापन समारोह में, मध्यप्रदेश के वन मंत्री कुंवर विजय शाह ने सहायक परियोजना क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक को प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया है वहीं पुरस्कार के रूप में 50 हजार रुपए का चेक भी प्रदान किया गया है.

इस अवसर पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (वन्य प्राणी) प्रमुख सचिव वन अशोक वर्णवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक और वन बल प्रमुख राजेश श्रीवास्तव वन विभाग के राज्य स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे. समारोह के दौरान वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार वर्ष 2019 के लिए 7 अलग-अलग श्रेणी के वन अधिकारियों-कर्मचारियों को और वर्ष 2020 के लिए 8 अलग अलग श्रेणी के वन अधिकारियों- कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया.

वन्य प्राणी अपराध अंवेषण में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए सम्मानित

गौरतलब है कि सहायक क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक को पूर्व में वर्ष 2017 में वन्य प्राणी अपराध से जुड़े गिरोह के 36 सदस्यों को गिरफ्तार करने के लिए प्रधान मुख्य वन संरक्षक ने पूर्व में प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया था. अपनी सशक्त कार्यशैली और सटीक मुखबिर तंत्र के लिए पहचाने जाने वाले सहायक क्षेत्रपाल गोविंद वासनिक अब तक परियोजना परिक्षेत्र में, वन अपराधों और वन्य प्राणियों के शिकार के मामलों में त्वरित कार्रवाई करते हुए कई बदमाश शिकारियों के खिलाफ कार्रवाई कर के उन्हें जेल भेज चुके हैं.

साथ ही परियोजना परिक्षेत्र अंतर्गत सुदूर वन क्षेत्रों में रेत, मुरुम जैसे गौण खनिजों के अवैध उत्खनन के खिलाफ भी, उन्होंने समय समय पर कार्रवाई की है. गोविंद वासनिक को वन्य प्राणी संरक्षण पुरस्कार दिए जाने पर वारासिवनी सामान्य व परियोजना परिक्षेत्र के स्थानीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने खुशी जाहिर की हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details