मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Three Naxalites Killed : बालाघाट में तीन नक्सली मुठभेड़ में ढेर, पति के एनकाउंटर के बाद उठाया हथियार और रामे बन गई एरिया कमांडर - Anti Naxal operation Madhya Pradesh

मध्य प्रदेश के बालाघाट के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में तीन खूंखार नक्सली मारे गए हैं. मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (MP Home Minister Narottam Mishra) ने तीन नक्सलियों के मारे जाने की पुष्टि की है. इन नक्सलियों पर इनाम रखा गया था. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh)ने नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड देने की घोषणा की है. (Action of Balaghat police in Forest) (Encounter between police and Naxalites)

Encounter between police and Naxalites
पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

By

Published : Jun 20, 2022, 10:49 PM IST

Updated : Jun 21, 2022, 2:42 PM IST

बालाघाट। मध्य प्रदेश के बालाघाट के नक्सल प्रभावित लांजी क्षेत्र से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत खांडापाडी के ग्राम कंदला के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई (Encounter between police and Naxalites). इसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने विस्तार दलम प्लाटून 56 और दड़ेकसा दलम के तीन नक्सलियों को मार गिराया है. बहेला में सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में पुलिस ने एक साथ तीन बड़े नक्सल कमांडरों को ढेर कर दिया (Three Naxalites killed in encounter Balaghat). मृत नक्सलियों की पहचान जोनल कमांडर नागेश, एरिया कमांडर मनोज और महिला कमांडर रामे के तौर पर हुई है. इन पर 61 लाख रुपए का इनाम घोषित था. मध्यप्रदेश में एंटी नक्सल ऑपरेशन (Anti Naxal operation Madhya Pradesh) की दो दशक में ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है, जिसमें एक साथ जोनल कमांडर सहित दो एरिया कमांडर मारे गए हैं. (Action of Balaghat police in Forest)

पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़

पति के मौत के बाद बनी कमांडर:पुलिस मुठभेड़ में मारी गई एरिया कमांडर रामे (Area Commander Rame) छत्तीसगढ़ के सुकमा की रहने वाली थी. बीते 3 साल से मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की पुलिस उसे तलाश कर रही थी. नक्सली रामे का पति मंगेश भी एरिया कमांडर था. 2019 में लांजी के पास पुजारी टोला में हुए एक एनकाउंटर में वह मारा गया था. बताया गया है कि पति के मारे जाने के बाद रामे और खूंखार हो गई थी. उसे दड़ेकसा दलम का कमांडर बना दिया गया था. (Naxalite Rame became dreaded after husband encounter)

नाट्य कलाकार भी थी रामे:बस्तर से 2015 में जोनल कमांडर कबीर उर्फ सुरेंद्र को गाड टीम में भेजा गया था. वहीं रामे चेतना नाट्य मंच की कलाकार के तौर पर भी काम करती रही. यह मंच आदिवासी गांवों में सरकार के अत्याचारों को नाटक के माध्यम से उजागर करता रहा हैं. 2018 में मंगेश के साथ शादी के बाद उसे टांडा और दर्रेकसा एरिया कमेटी में भेज दिया गया. पहले सदस्य के तौर पर ही काम करती रही. जुलाई 2019 में जब मंगेश एनकाउंटर में मारा गया, तो रामे दर्रेकसा एरिया कमेटी की कमांडर बन गई. पति की मौत के बाद भी वह कई वारदातों में शामिल रही. उस पर 14 लाख रुपए का इनाम घोषित था.

Three Naxalites Killed : बालाघाट जिले में तीन खूंखार नक्सली मुठभेड़ में ढेर, एक पर था 15 लाख का इनाम

नक्सलियों से खतरनाक हथियार बरामद : सीएम ने बताया कि इस कार्रवाई को ASP बालाघाट (ASP Balaghat) ने लीड किया. इस दौरान उनके साथ हॉक फोर्स और मध्यप्रदेश पुलिस के जवान भी मौजूद रहे. एसपी बालाघाट, आईजी बालाघाट रेंज और सीओ हॉक फोर्स ने पूरी कार्रवाई का मार्गदर्शन किया. सीएम ने ट्वीट कर बताया कि इस मुठभेड़ में 1 DCM (डिवीजनल कमेटी मेम्बर) नागेश और 2 ACM (एरिया कमेटी मेंबर) मनोज और रामे (महिला) जिन पर 30 लाख से अधिक का इनाम है, वो ढेर हो गये. इनके इनके पास से AK-47,थ्री नॉट थ्री, और 12 बोर की एक्शन गन बरामद हुई है.(Action of Balaghat police in Forest) (Encounter between police and Naxalites) (Action of Balaghat police in Forest) (Encounter between police and Naxalites) (Three Naxalites killed in encounter Balaghat)

सीएम बोले- हमें गर्व है आप जैसे जवानों पर :मुख्यमंत्री शिवराज सिंह (Chief Minister Shivraj Singh) ने इस मामले में कहा "जान पर खेलकर नक्सलियों को मार गिराने वाले पुलिसकर्मियों को ऑउट ऑफ टर्न प्रमोशन और गैलेंट्री आवार्ड दिया जाएगा. मैं आपकी कर्तव्यनिष्ठा और साहस की सराहना करता हूं. मध्यप्रदेश को आप जैसे वीरों पर गर्व है.

Last Updated : Jun 21, 2022, 2:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details