बालाघाट। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां एक ओर पूरे देश में महिलाओं के सम्मान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर बालाघाट में नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहीं थीं. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कमलनाथ सरकार पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया है.
सड़क पर उतरीं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका, कमलनाथ सरकार पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप - mp
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जहां एक ओर पूरे देश में महिलाओं के सम्मान में अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा था. वहीं दूसरी ओर बालाघाट में नियमितीकरण की मांग को लेकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहीं थीं.
दरअसल, शुक्रवार को महिला दिवस के मौके पर जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं-सहायिकाओं ने नियमितीकरण की मांग को लेकर सड़क पर उतरकर धरना प्रदर्शन किया. इसके बाद रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय पहुंची. जहां कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. वहीं प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस पर अभद्रता करने का भी आरोप लगाया है.
आंगनवाड़ी कार्यकर्ता-सहायिका संघ की जिला अध्यक्ष योगिता कांवड़े ने कहा कि, कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने चुनाव के समय वचन पत्र में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता- सहायिका को सरकार बनने पर नियमित करने का वादा किया था. लेकिन सरकार बनने के बाद सरकार यह वादा भूल कर वादा खिलाफी कर रही है. वहीं महिलाओं के साथ हुई अभद्रता को लेकर उन्होंने कहा कि यदि इसको लेकर कार्रवाई नहीं की गई तो कोतवाली थाने में धरना प्रदर्शन किया जाएगा.