मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बारिश का कहर, बाढ़ में फंसे तीन लोगों को किया गया एयरलिफ्ट

बालाघाट में दो युवाओं और एक बुजुर्ग को एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया है. भारतीय वायुसेना ने बालाघाट में मोवाड़ गांव के पास दो युवकों और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घरों से बचाने के लिए एमआई17वीं5 के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.

Balaghat
आफत की बारिश

By

Published : Aug 30, 2020, 6:40 PM IST

बालाघाट। मध्यप्रदेश के कई जिलों में पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के चलते सभी नदी नाले उफान पर हैं. वहीं बालाघाट में दो युवाओं और एक बुजुर्ग को एयरलिफ्ट के जरिए सुरक्षित निकाला गया है. बता दें कि भारतीय वायुसेना ने बालाघाट में मोवाड़ गांव के पास दो युवकों और एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके घरों से बचाने के लिए एमआई 17वीं 5 के जरिए एयरलिफ्ट किया गया.

बता दें कि पिछले दो दिन से जारी मूसलाधार बारिश के कारण होशंगाबाद समेत मध्यप्रदेश के कई जिलों में बाढ़ आ गई है. राज्य में स्थिति इतनी विकराल हो गई है कि जलमग्न क्षेत्रों में फंसे लोगों को वायुसेना की मदद से बचाया जा रहा है.

मध्य प्रदेश में तेज बारिश का दौर जारी है. इंदौर और आस-पास के इलाकों में देर रात हुई तेज बारिश के बाद सुबह तक वर्षा का दौर जारी है. शनिवार दोपहर से बारिश बंद है, लेकिन भीमगढ़ बांध से लगातार पानी छोड़े जाने के कारण बालाघाट में बाढ़ के हालत निर्मित हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details