बालाघाट।मध्य प्रदेश समेत देशभर में पेट्रोल-डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं. जिसको लेकर सियासत भी खूब गरमाई हुई है. इस बीच बालाघाट में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा कि पेट्रोल-डीजल भारत में नहीं बनता है बल्कि विदेशों से आयात करना पड़ता है. हालांकि मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने कीमतों पर चिंता भी जताई और माना कि प्रदेश में इसके दाम कम करने की जरूरत है.
भारत में नहीं बनता पेट्रोल-डीजल : मंत्री
प्रदेश में कांग्रेस लगातार पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विरोध जता रही है. जनता में भी दाम को लेकर खासी नाराजगी देखी जा रही है. बालाघाट में मंत्री कमल पटेल ने यह भी स्वीकारा कि पेट्रोल डीजल की दर में बढ़ोतरी से महंगाई बढ़ी है. उन्होंने कहा, इसमें कमी होना चाहिए, प्रदेश सरकार महंगाई को कंट्रोल करने की कोशिश कर रही है.
प्रदेश में पेट्रोल-डीजल के नए रेट
भोपाल में बुधवार को पेट्रोल (Petrol) के दाम 108.58 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं, डीजल की कीमत 98.36 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इंदौर में पेट्रोल की कीमत 108.67 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.46 रुपए प्रति लीटर हो गई है. साथ ही प्रदेश के जबलपुर में पेट्रोल की कीमत 108.59 रुपए प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 98.39 रुपए प्रति लीटर हो गई है. इसी प्रकार ग्वालियर में भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिली है.
महंगे पेट्रोल की एक वजह ये भी
मध्य प्रदेश में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं. इस टैक्स के ऊपर फिर सेस लगाया जाता है. एमपी में फिलहाल, पेट्रोल पर 4.50 रुपए का सेस लग रहा है, डीजल पर 23 फीसदी टैक्स लगाया जाता है. इसके बाद डीजल के ऊपर तीन रुपए प्रति लीटर सेस लगाया जाता है. राज्य सरकारों के इन टैक्स और सेस के बाद थोड़ी कसर नगर निगम भी पूरी करता है. इसमें भोपाल समेत कुछ नगर निगम पेट्रोल पर अपना सेस लगाते हैं.
Fuel Price Today: तेल के दामों में भारी बढ़ोतरी, जानें क्या है आज का रेट
जानें कैसे तय होती है तेल की कीमत?
दरअसल, भारत में तेल के दाम अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल की कीमत और विदेशी मुद्रा दरों के आधार पर तय होते हैं. इन्हें हर दिन सुबह 6 बजे इसी के आधार पर अपडेट किया जाता है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियां क्रूड ऑयल की कीमतों की समीक्षा के बाद प्रतिदिन पेट्रोल और डीजल के दाम तय करती हैं. हिंदुस्तान पेट्रोलियम, इंडियन ऑयल और भारत पेट्रोलियम कंपनियां रोज सुबह विभिन्न शहरों में तेल के दाम अपडेट करती हैं, जिसके बाद ही तेल के दामों में बढ़ोतरी और गिरावट का पता चलता है.
अधिकारी-कर्मचारियों की ली बैठक
अपने बालाघाट दौरे पर कृषि मंत्री कमल पटेल सबसे पहले बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां पूर्व कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन, आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे, जिलाध्यक्ष रमेश भटेरे सहित अन्य बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद कृषि मंत्री ने कार्यकर्ताओं से मुलाकात की, कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य करने के लिए अधिकारी और कर्मचारियों की बैठक भी ली. बाद में मंत्री ने कोविड सेंटर बूढ़ी में वृक्षारोपण भी किया.