बालाघाट। आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने का पाठ पढ़ाने वाले प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी, बालाघाट के अपर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह खुद ही बिना मास्क के नगर के अम्बेडकर चौक पर वाहनों की चेकिंग करवाते नजर आए. इतना ही नहीं, राघवेंद्र सिंह दूसरे वाहन चालकों को मास्क लगाने की भी अपील कर रहे हैं, लेकिन खुद मास्क नहीं लगाया है. राघवेंद्र सिंह का ये वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरस हो रहा है.
प्रशासनिक अधिकारी ही नहीं कर रहे हैं नियमों का पालन, बिना मास्क लगाए कर रहे चेकिंग - Corona Infection
आम जनता को सोशल डिस्टेंसिंग एवं मास्क पहनने का पाठ पढ़ाने वाले प्रशासनिक अधिकारी खुद इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बालाघाट के अपर कलेक्टर राघवेंद्र सिंह खुद बिना मास्क के वाहनों की चेकिंग करते नजर आए.
प्रशासनिक अधिकारी ही नियमों का नही कर रहे पालन
दरअसल, कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये पूरे देश मे लॉकडाउन कर दिया गया है. अधिकारी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में लगे हैं. सभी लोगों को कोरोना से बचने हाथ बार-बार धोने व चेहरे पर मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं. लेकिन बालाघाट में कुछ और ही देखने मिल रहा है. जो दूसरों को नसीहत दे रहे है, वो स्वयं ही मास्क सार्वजनिक स्थानों पर नहीं पहनते हैं.