बालाघाट। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा बालाघाट जिले में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है. लेकिन लॉकडाउन 3 में आंशिक छूट क्या मिली रेत माफियाओं के हौसले बुलंद हो गए. रेत माफिया दिनदहाड़े ही नदी नालों से रेत का अवैध खनन कर डंप कर रहे हैं. ताजा मामला बालाघाट के बिरसा का है, जहां रेत माफियाओं द्वारा अवैध रूप से रेत को डंप किया गया. 50 ट्रॉली रेत को नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक द्वारा जब्त किया गया.
दरअसल, मलाजखंड-बिरसा जनपद पंचायत के अंतर्गत ग्राम पंचायत सारसडोल की जमुनियां नदी से पिछले कई दिनों से रेत माफियाओं द्वारा अवैध रेत उत्खनन का कारोबार चल रहा था. जहां अवैध रेत डंप की सूचना नायब तहसीलदार दीक्षा वासनिक को मिली. नायब तहसीलदार ने विभाग के कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचकर रेत को जब्त किया. जहां अलग-अलग जगह पर रेत को डंप कर रखा गया था,