बालाघाट। जिले में नाबालिग से दुष्कर्म करने का ममाला सामने आया है, वहीं नाबालिग ने एक बच्चे को भी जन्म दिया है, मामले में जानकारी देते है एसआई सोनाली ढोक ने बताया कि 16 वर्षीय बालिका को शादी का झांसा देकर अरमान उस्मान अली कई महीनों से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देता रहा, जिससे बालिका गर्भवती हो गई, जब उसकी तबीयत बिगड़ने लगी, तब परिजनों ने उसे स्थानीय शासकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया, जहां बालिका ने कल एक बच्चे को जन्म दिया.
शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, नाबालिग ने बच्चे को दिया जन्म, दोषी को भेजा गया जेल - बालाघाट में नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म
बालाघाट में शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म करने वाले दोषी को न्यायलय में पेश करने के बाद, जेल भेज दिया गया है,वहीं नाबालिग ने एक बच्चे को जन्म दिया है.
बालिका के नाबालिग होने के चलते डॉक्टरों ने थाने में रिपोर्ट भेजी, जिसके बाद पुलिस अस्पताल पहुंची, और पीड़िता का बयान दर्ज किया, जिसमें बालिका ने बताया कि अरमान अली कई दिनों से उसके साथ शादी का प्रलोभन देकर, उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, जिस वजह से वह गर्भवती हो गई, और उसने अस्पताल में बच्चे को जन्म दिया है.
बालिका के बयान के बाद वारासिवनी ने आरोपी अरमान अली के खिलाफ विभिन्न धाराओं और पास्को एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया, और आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से न्यायालय ने दोषी अरमान को जेल भेज दिया है.